scriptCWG 2022: पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने भी बैडमिंटन में जीता गोल्ड, मलेशिया के खिलाड़ी को फाइनल में हराया | Patrika News
खेल

CWG 2022: पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने भी बैडमिंटन में जीता गोल्ड, मलेशिया के खिलाड़ी को फाइनल में हराया

कॉमनवेल्थ गेम्स: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बैडमिंटन पुरुष युगल का फाइनल मुकाबला भारत के लक्ष्य सेन और मलेशिया के एनजी यंग के बीच हुआ। इस मैच को जीतकर लक्ष्य सेन ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है।

नई दिल्लीAug 08, 2022 / 05:06 pm

Mohit Kumar

lakshya_sen.jpg

CWG 2022, Lakshya Sen

Lakshya Sen, CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बैडमिंटन पुरुष युगल का फाइनल मुकाबला भारत के लक्ष्य सेन और मलेशिया के एनजी यंग के बीच खेला गया। इस मैच को लक्ष्य सेन ने 21-19 21-9 21-16 से जीता। पहला गेम हारने के बाद लक्ष्य सेन ने दूसरे और तीसरे गेम में शानदार वापसी करते हुए, मैच को अपने नाम किया। मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर टक्कर देखने को मिली और लक्ष्य सेन ने एक से बढ़कर एक स्मैश लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सेन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने रांडस 32 में वर्णन समीद को 21-4 और 21-5 से हराया था। इसके बाद राउंड 16 में ऑस्ट्रेलिया के लेनी इन यांग को 21-9 और 16-21 से हराया, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने मॉरीशस के पॉल जूलियन जॉर्ज को 21-12 21-11 से हराया और सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर के ते जिया हेंग को 21-10 18-21 21-16 से हराया था।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आने वाले लक्ष्य सेन अभी मात्र 20 साल के हैं और इस समय बैडमिंटन की पुरुष रैंकिंग में 10वें स्थान पर मौजूद हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के अलावा वह 2021 में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप के पुरुष युगल वर्ग में भी कांस्य पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा हाल में ही बैंकाक में हुए थॉमस कप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सेन मिक्स टीम में सिल्वर पदक भी जीत चुके थे।

यह भी पढ़ें

महज 12 साल की उम्र में ही अपने भाई से ज्यादा वजन उठा लेती थी मीराबाई चानू

https://twitter.com/lakshya_sen?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि लक्ष्य सेन ने प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकैडमी से ट्रेनिंग ली है और बहुत ही कम उम्र से उन्होंने बैडमिंटन खेलने की शुरुआत कर दी थी। साल 2016 में उन्होंने जूनियर बैडमिंटन सर्किट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज लक्ष्य सेन ने भारत के लिए पुरुष युगल बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीत लिया है। इससे पहले पीवी सिंधु ने भी महिला युगल में स्वर्ण पदक जीता था।

यह भी पढ़ें

CWG 2022 Day 11 Live Updates

Home / Sports / CWG 2022: पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने भी बैडमिंटन में जीता गोल्ड, मलेशिया के खिलाड़ी को फाइनल में हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो