scriptलिएंडर पेस-हिंगिस ने जीता ऑस्ट्रेलिया ओपन  | Patrika News
खेल

लिएंडर पेस-हिंगिस ने जीता ऑस्ट्रेलिया ओपन 

पेस- हिंगिस की जोड़ी ने रविवार को फाइनल मुकाबले में फ्रांस की किस्टिना म्‍लादेनोविच और कनाडा के डेनियल नेस्‍टर की जोड़ी को (6-4, 6-3) सीधे सेटों में मात देकर खिताब जीता।

Feb 01, 2015 / 09:11 am

satyabrat tripathi

भारत के लिएंडर पेस और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड ने वर्ष के पहले ग्रैंडस्‍लेम ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीत लिया है।

पेस- हिंगिस की जोड़ी ने रविवार को फाइनल मुकाबले में फ्रांस की किस्टिना म्‍लादेनोविच और कनाडा के डेनियल नेस्‍टर की जोड़ी को (6-4, 6-3) सीधे सेटों में मात देकर खिताब जीता।

भारत के लिएंडर पेस के लिए यह जीत बहुत खास है क्‍योंकि उन्‍होंने अपने करियर का 15वां ग्रैंड स्‍लेम खिताब जीता।

भारत-स्विस जोड़ी ने मैच की शुरूआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा। पहले ही सेट में सर्विस ब्रेक करके बढ़त हासिल की। म्‍लादेनोविच और नेस्‍टर ने हालांकि जल्‍द ही वापसी करते हुए स्‍कोर 3-3 से बराबर कर दिया।

इस सेट में 4-4 तक कांटे की टक्‍कर चली, लेकिन पेस और हिंगिस की अनुभवी जोड़ी ने फिर विरोधियों को कोई मौका नहीं दिया और सेट 6-4 से अपने नाम किया।

दूसरे सेट में म्‍लादेनोविच और नेस्‍टर ने जल्‍द ही सर्विस ब्रेक कर 2-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन उनकी यह बढ़त ज्‍यादा देर नहीं चल सकी। पेस और हिंगिस ने पहले 2-2 से स्‍कोर बराबर किया और इसके बाद 6-3 से सेट जीतकर मुकाबला और खिताब पर कब्‍जा किया।

इस जीत से पहले 41 वर्षीय पेस आठ पुरूष युगल खिताब तथा छह मिश्रित युगल खिताब जीत चुके थे। वहीं स्विस खिलाड़ी हिंगिस ने पांच एकल ग्रैंडस्‍लेम खिताब सहित कुल 14 खिताब जीते थे।

Home / Sports / लिएंडर पेस-हिंगिस ने जीता ऑस्ट्रेलिया ओपन 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो