script20 साल बाद लॉर्डस पर फिर खेला जाएगा वर्ल्ड कप फाइनल | Patrika News
खेल

20 साल बाद लॉर्डस पर फिर खेला जाएगा वर्ल्ड कप फाइनल

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड पर एक बार फिर वर्लड कप का
फाइनल

Dec 19, 2014 / 07:16 pm

सुभेश शर्मा

लंडन। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड पर एक बार फिर वर्लड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लिए लॉर्डस को चुना गया है। इस बात की घोषणा बुधवार को ईसीबी (इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) ने की। लॉर्डस के मैदान पर 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के साथ 2017 वुमेन वर्ल्ड का फाइनल मैच भी खेला जाएगा।

ईसीबी ने बताया कि 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच ओल्ड ट्रेफॉर्ड और बर्मिघम में खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि लॉर्डस पर अभी तक चार वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेंले जा चुके है। लॉर्डस पर पहला वर्ल्ड का फाइनल मैच 1975 में खेला गया था। इसके बाद 1979, 1983 और फिर 1999 में आखिरी बार लार्डस पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था।

वहीं अब तक लॉर्डस के मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने दो बार विश्व कप जीता है। वेस्ट इंडीज ने 1975 और 1979 को इस मैदान पर वर्ल्ड कप जीता है। वहीं 1983 में भारत ने भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ एतिहासिक जीत दर्ज लॉर्डस में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद लॉर्डस के मैदान पर आखिरी बार वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 1999 में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।

Home / Sports / 20 साल बाद लॉर्डस पर फिर खेला जाएगा वर्ल्ड कप फाइनल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो