scriptसानिया मिर्जा के नखरे देख सरकार के उड़े होश | Patrika News
खेल

सानिया मिर्जा के नखरे देख सरकार के उड़े होश

मध्य प्रदेश खेल विभाग की ओर से विक्रम अवार्ड समारोह के लिए मुख्य अतिथि के लिए सानिया को आमंत्रित किया, लेकिन उनके नखरे देख उनकी जगह पुलेला गोपीचंद को आमंत्रित किया गया। 

गाजीपुरDec 02, 2015 / 10:52 am

satyabrat tripathi

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यात हासिल करने के बाद खिलाड़ियों के नखरे इस कदर बढ़ जाते हैं, इसका अंदाजा तो मध्यप्रदेश के खेल विभाग को भी नहीं रहा होगा। तभी तो विक्रम अवार्ड समारोह के लिए हामी भर चुकी स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की ”गैरवाजिब” मांगों से अजिज आकर मध्य प्रदेश सरकार ने दूरी बनानी ही उचित समझी। 

दरअसल, मध्य प्रदेश खेल विभाग की ओर से विक्रम अवार्ड समारोह के लिए मुख्य अतिथि के लिए सानिया को आमंत्रित किया, लेकिन उन्होंने समारोह में आने के लिए चार्टर्ड प्लेन के अलावा 5 लाख रुपए की मांग की। 

इतना ही नहीं सानिया ने अपने स्टॉफ के पांच सदस्यों के लिए भी फीस मांगी और खुद के मेकअप के लिए 75 हजार रूपए का खर्च उठाने की भी मांग की। सानिया की इस मांग से खेल विभाग सकते में आ गया। 

sania mirza

इसके बाद खेल विभाग ने विक्रम अवॉर्ड समारोह ही तीन दिन के लिए टाल दिया और मुख्य अतिथि के लिए पूर्व बैडमिंटन स्टार पुलैला गोपीचंद से संपर्क किया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। 

इस बाबत जब मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से पूछा गया कि समारोह में सानिया मिर्जा शामिल होने वाली थी, तो उन्होंने यह खुलासा किया। 

वहीं गोपीचंद से साइना नेहवाल के फाइनल हारने के बारे में पूछे जाने पर कहा, अगर इस पर भी कुछ बात की या फिर उसकी गलती बताई तो नई खबर बन जाएगी। 

Home / Sports / सानिया मिर्जा के नखरे देख सरकार के उड़े होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो