scriptParis Olympics 2024 से पहले PV Sindhu की दहाड़, मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में बनाई जगह | Malaysia Masters 2024 PV Sindhu roars into final after beating Thailands Busanan Ongbamrungphan before paris olympics | Patrika News
खेल

Paris Olympics 2024 से पहले PV Sindhu की दहाड़, मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में बनाई जगह

PV Sindhu in Malaysia Masters 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत की पदक की दावेदार पीवी सिंधू फॉर्म में लौट आई हैं और उन्होंने लगभग एक साल के बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।

नई दिल्लीMay 25, 2024 / 05:11 pm

Vivek Kumar Singh

PV Sindhu
PV Sindhu in Malaysia Masters 2024: लंबे समय से खराब फॉर्म और चोटों से जूझ रही भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधू (PV Sindhu) फॉर्म में लौट आई हैं। शनिवार को दो बार की ओलंपिक (Olympic Games) पदक विजेता पीवी सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को हराकर मलेशिया मास्टर्स (Malaysia Masters 2024) बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली है और इस साल अपने पहले खिताब से एक जीत दूर हैं। उन्होंने महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में बुसानन ओंगबामरुंगफान को 13-21, 21-16, 21-12 से हराया। यह 2023 स्पेन मास्टर्स के बाद किसी टूर्नामेंट का उनका पहला फाइनल भी है।

पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी

सिंधु पहला गेम 13-21 से हार गईं लेकिन अगले दो गेम में जोरदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट के अंतिम दौर में अपनी जगह बना ली। आखिरी दो गेम में भारतीय शटलर का दबदबा रहा और उन्होंने 21-16 और 21-12 से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में भारतीय शटलर का मुकाबला चीन के वांग झीयी से होगा। सिंधु ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल राउंड में चीन की विश्व नंबर 6 शटलर हान यू को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सिंधू के अलावा भारतीय का प्रदर्शन निराशाजनक

उन्होंने 55 मिनट तक चले मुकाबले में अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी को 13-21, 21-14 और 12-21 से हराया। इससे पहले टूर्नामेंट में, सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की भारतीय महिला युगल जोड़ी अपने दूसरे दौर के मैच में पर्ली टैन और थिना मुरलीधरन की मलेशियाई जोड़ी से 21-17, 21-11 से हार गई थी। अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी भी चीनी ताइपे की यू चिएन हुई और सुंग शुओ युन की जोड़ी से 18-21, 22-20 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

Hindi News/ Sports / Paris Olympics 2024 से पहले PV Sindhu की दहाड़, मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में बनाई जगह

ट्रेंडिंग वीडियो