scriptहिंदुस्तान से क्रिकेट मैदान पर भिड़ने को तैयार है पाकिस्तान, लेकिन इस शर्त पर | Patrika News
खेल

हिंदुस्तान से क्रिकेट मैदान पर भिड़ने को तैयार है पाकिस्तान, लेकिन इस शर्त पर

भारत और पाकिस्तान के अगले साल द्विपक्षीय सीरीज खेलने की संभावना बेहद कम है। मुझे नहीं लगता कि मौजूदा हालात में ऐसा होगा और इसे बदलने में समय लगेगा।

Dec 12, 2016 / 12:44 pm

Nakul Devarshi

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव के कारण उन्हें अगले साल भी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज की उम्मीद नहीं है। 
सेठी ने कहा, ‘ भारत और पाकिस्तान के अगले साल द्विपक्षीय सीरीज खेलने की संभावना बेहद कम है। मुझे नहीं लगता कि मौजूदा हालात में ऐसा होगा और इसे बदलने में समय लगेगा। ‘
हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भारत अगले साल इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में हमारे साथ खेलेगा। सेठी ने कहा कि एक बात तो स्पष्ट है कि भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध जब दोबारा शुरू होंगे तो पाकिस्तान मैच खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा। 
उन्होंने कहा, ‘ हम सिर्फ भारतीय सरजमीं पर नहीं खेलने पर सहमत होंगे। लेकिन अगर भारत हमारी पसंद के तटस्थ स्थल पर हमारी मेजबानी में खेलने को तैयार हो जाता है तो हम खेलेंगे। ‘
भारत और पाकिस्तान के बीच 2008 के बाद से एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई हैं।

Home / Sports / हिंदुस्तान से क्रिकेट मैदान पर भिड़ने को तैयार है पाकिस्तान, लेकिन इस शर्त पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो