scriptTokyo Olympics 2020: तीरंदाजी में दीपिका का कमाल, राउंड ऑफ 32 में 6-0 से जीता मुकाबला | Patrika News
खेल

Tokyo Olympics 2020: तीरंदाजी में दीपिका का कमाल, राउंड ऑफ 32 में 6-0 से जीता मुकाबला

Tokyo Olympics 2020: इस जीत के साथ ही दीपिका ने मेडल की तरफ एक और कदम बढा दिया है। तीन सेटों के इस मुकाबले में दीपिका शुुरुआत से ही विरोधी खिलाड़ी पर भारी रहीं।

नई दिल्लीJul 28, 2021 / 02:41 pm

Mahendra Yadav

deepika_1.png
Tokyo Olympics 2020: भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का महिला राउंड ऑफ 32 मुकाबला भूटान की करमा से हुआ। दीपिका ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही दीपिका ने मेडल की तरफ एक और कदम बढा दिया है। तीन सेटों के इस मुकाबले में दीपिका शुुरुआत से ही विरोधी खिलाड़ी पर भारी रहीं। इस मुकाबले में दीपिका ने 6—0 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ दीपिका अंतिम 16 में पहुंच गई हैं।
शुरुआत से पड़ी भारी
राउंड ऑफ 32 में दीपिका कुमार ने पहला सेट जीत लिया है। वह 2-0 से आगे हो गई हैं। पहले सेट में दीपिका ने 8, 9, 9 का स्कोर किया। उनका कुल स्कोर 26 का रहा। करमा ने पहले सेट में 8, 6, 9 का स्कोर किया। उनका कुल स्कोर 23 रहा।
यह भी पढ़ें— Tokyo Olympics 2020: नाओमी ओसाका का ओलंपिक सफर खत्म, मेडल रेस से बाहर

इस मुकाबले में दीपिका कुमारी ने देसरा सेट भी जीत लिया है। वह 4-0 से आगे हो गई हैं। दूसरे सेट में दीपिका ने कुल 26 का स्कोर किया। वहीं भूटान की करमा इस सेट भी 23 का स्कोर कर पाईं। दीपिका ने यह मुकाबला जीत लिया है। दीपिका ने यह मुकाबला 6—0 से जीता।
यह भी पढ़ें— tokyo olympics 2020 इजराइल के जूडो प्लेयर टोहार बुटबुल के खिलाफ दो खिलाड़ियों ने किया खेलने से इंकार

अंतिम 16 से बाहर हुए प्रवीण
प्रवीण जाधव का अंतिम 16 में मुकाबला अमरीका के ब्रेडी एलिसन से हुआ। ब्रेडी एलिसन दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज हैं। इस मुकाबले में ब्रेडी पहले सेट से ही प्रवीण जाधव पर हावी रहे। जाधव के लिए यह मैच आसान नहीं था। पहला सेट अमरीका के ब्रेडी एलिसन के नाम रहा। एलिसन ने पहले सेट में 28 का स्कोर किया तो वहीं जाधव 27 का स्कोर कर पाए। एलिसन 2-0 से आगे हो गए। इसके बाद दूसरा सेट भी ब्रेडी एलिसन के नाम रहा। वह 4-0 से आगे हो गए। एलिसन ने दूसरे सेट में 27 का स्कोर किया तो जाधव 26 का स्कोर कर पाए। राउंड ऑफ 32 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले प्रवीण जाधव अंतिम 16 में फ्लॉप रहे। वह अमरीका के ब्रेडी एलिसन के हाथों 0-6 से हार गए।

Home / Sports / Tokyo Olympics 2020: तीरंदाजी में दीपिका का कमाल, राउंड ऑफ 32 में 6-0 से जीता मुकाबला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो