खेल

Tokyo Olympics 2020: भारतीय पहलवानों ने दिखाया दम, रवि कुमार और दीपक सेमीफाइनल में

Tokyo Olympics 2020-भारत के रवि कुमार और दीपक ने अपने पहले मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद दोनों क्वार्टर फाइनल में भी अपने—अपने मुकाबले जीत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

नई दिल्लीAug 04, 2021 / 10:11 am

Mahendra Yadav

टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन भारतीय पहलवानों ने शानदार शुरुआत की। भारत के रवि कुमार और दीपक ने अपने पहले मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद दोनों क्वार्टर फाइनल में भी अपने—अपने मुकाबले जीत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में रवि कुमार का रवि कुमार का मुकाबला बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव से हुआ। वहीं दीपक का सामना चीन के जुशेन लिन से हुआ। दोनों ने अपने—अपने विरोधी पहलवानों को हरा दिया।
जॉर्डी वैंगेलोव को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे रवि
रवि कुमार पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से हरा दिया। इस मुकाबले में रवि दहिया ने बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को तकनीकी श्रेष्ठता से 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले राउंड में रवि ने जॉर्डी वैंगेलोव को 6-2 से हराया था। दूसरे राउंड में जॉर्डी वैंगेलोव ने वापसी की कोशिश करते हुए 2 अंक बटोरे, लेकिन रवि ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंक बटोरना जारी रखा और अंतर को 10 अंक का करते हुए मुकाबला खत्म कर दिया। अब सेमीफाइनल में रवि का मुकाबला कजाखिस्तान के Nurislam SANAYEV से होगा।
यह भी पढ़ें— जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने किया कमाल, पहला ही थ्रो ऐसा फेंका कि सीधे पहुंचे फाइनल में

https://twitter.com/hashtag/Wrestling?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दीपक भी सेमीफाइनल में
वहीं पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने चीन के जुशेन लिन से हुआ। इसमें दीपक ने जुशेन लिन 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दीपक ने आखिरी सेकंड में दांव लगाकर दो अंक जुटाए। दीपक पूनिया का सेमीफाइनल में मुकाबला अमरीका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा। वह टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के दूसरे रेसलर हैं। वहीं 1/8 एलिमिनेशन मुकाबले में दीपक का मुकाबला नाइजीरिया के पहलवान से हुआ था। इसमें दीपक ने 12-1 से जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें—Tokyo Olympics 2020: तकनीकी आधार पर पहले ही दौर में हारीं भारतीय महिला पहलवान सोनम

महिला कुश्ती: अंशु मलिक हारीं
वहीं महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत की महिला पहलवान अंशु मलिक का मुकाबला बेलारूस की इरिना कुराचिकिना से हुआ। इस मुकाबले में भारत को निराशा हाथ लगी। अंशु मलिक यह मुकाबला 2-8 से हार गईं। दुनिया की नंबर तीन रेसलर इरिना कुराचिकिना ने पहले तीन मिनट के बाद अंशु मलिक पर 4-0 की बढ़त बना ली थी। शुरुआत में ही पिछड़ने के बाद अंशु वापसी नहीं कर सकीं और मुकाबला हार गईं। भले ही अंशु पहले ही मुकाबले में हार गईं लेकिन उनके पास अब भी कांस्य पदक जीतने का मौका है। यदि इरिना फाइनल में पहुंच जाती हैं तो अंशु को रेपचेज राउंड में उतरने का मौका मिलेगा, जो कांस्य पदक के लिए खेला जाता है।

Home / Sports / Tokyo Olympics 2020: भारतीय पहलवानों ने दिखाया दम, रवि कुमार और दीपक सेमीफाइनल में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.