scriptराज्य में एमएसपी पर 5.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा | 5.20 lakh metric tonnes of wheat purchased at MSP in the state, 80% of the state's highest purchase in a fortnight in Sri Ganganagar division | Patrika News
श्री गंगानगर

राज्य में एमएसपी पर 5.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा

श्रीगंगानगर. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), तिलम संघ व नैफेड की ओर से राज्यभर में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 43 हजार 193 किसानों से 5 लाख 20 हजार 553 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही 31 हजार 763 किसानों को 1206 करोड़ रुपए का ऑनलाइन किसानों के खातों में भुगतान कर दिया है।

श्री गंगानगरMay 04, 2024 / 01:19 pm

Krishan chauhan

श्रीगंगानगर मंडल में एक पखवाड़े में राज्य की सर्वाधिक 80 प्रतिशत खरीद

  • राज्य के 31 हजार 763 किसानों को 1206 करोड़ रुपए का किया भुगतान
  • पत्रिका एक्सक्लूसिव-
  • श्रीगंगानगर. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), तिलम संघ व नैफेड की ओर से राज्यभर में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 43 हजार 193 किसानों से 5 लाख 20 हजार 553 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही 31 हजार 763 किसानों को 1206 करोड़ रुपए का ऑनलाइन किसानों के खातों में भुगतान कर दिया है। इस बार राज्य का 20 लाख मीट्रिक टन और श्रीगंगानगर मंडल का एमएसपी पर 12 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है।वहीं, राज्य में अभी तक खरीद की गई गेहूं में श्रीगंगानगर मंडल ने सबसे अधिक 80 प्रतिशत खरीद किया है। मंडल ने 29 हजार 649 किसानों से चार लाख 376 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर कोटा मंडल ने 11 हजार 813 किसानों से 99,032 मीट्रिक टन गेहूं की एमएसपी पर खरीद की है।
  • उल्लेखनीय है कि एफसीआई ने पिछले वर्ष चार लाख 37 हजार 736 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की थी। वहीं, इस बार एक पखवाड़े में ही इतनी गेहूं खरीद ली है। भारतीय खाद्य निगम के अलावा खुले यानी निजी बाजार में श्रीगंगानगर मंडल क्षेत्र के किसानों ने 67 हजार मीट्रिक टन गेहूं बेचान किया है। इसमें 1482 किस्म की अच्छी गुणवत्ता का गेहंू भी शामिल है।

इन मंडलों में इतनी हुई गेहूं की खरीद

  • निगम ने अजमेर मंडल में 52 किसानों से 1833 क्विंटल, अलवर में 2051 किसानों से 144975 क्विंटल, उदयपुर के 202 किसानों से 9400 क्विंटल, जयपुर के 204 किसानों से 8504 क्विंटल,बीकानेर में 703 किसानों से 41755 क्विंटल गेहूं खरीदा है। जोधपुर मंडल में 234 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया जबकि गेहूं का बेचान एक भी किसान ने नहीं किया।

श्रीगंगानगर मंडल में 29 हजार किसानों को भुगतान

एफसीआई के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के 14989 किसानों से 170240 मीट्रिक टन और हनुमानगढ़ के 14660 किसानों से 230136 मीट्रिक टन गेहूं की एमएसपी पर खरीद की गई है। कुल 29 हजार 649 किसानों से अभी तक 400376 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इन किसानों को एफसीआई ने 705 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है।
एफसीआई ने श्रीगंगानगर मंडल में चार लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की एमएसपी पर खरीद की है। इस बार गेहूं की गुणवत्ता प्रभावित होने पर छूट मिल गई तथा राशि में भी कटौती नहीं की गई। वहीं, एमएसपी 2400 रुपए के हिसाब से साथ किसानों को ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है।
चौधरी अभिरीत, क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, श्रीगंगानगर।

Home / Sri Ganganagar / राज्य में एमएसपी पर 5.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो