script21 परीक्षा केंद्रों पर 8364 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा,आज होगा अंतिम पेपर | 8364 candidates examined at 21 examination centers | Patrika News
श्री गंगानगर

21 परीक्षा केंद्रों पर 8364 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा,आज होगा अंतिम पेपर

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरNov 02, 2018 / 03:24 pm

Rajaender pal nikka

teacher

21 परीक्षा केंद्रों पर 8364 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा
21 परीक्षा केंद्रों पर 8364 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

श्रीगंगानगर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए गुरुवार को जिला मुख्यालय पर सुबह की पारी में 16 परीक्षा केंद्रों पर हिंदी के 6545 और शाम की पारी में पांच परीक्षा केंद्रों पर विज्ञान के 1719 अभ्यर्थियों सहित 8364 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर हर परीक्षा केंद्र पर शिक्षा विभाग व पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखे थे।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शिवराम सिंह यादव ने परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। परीक्षा में नकल पर अकुंश लगाने के लिए पांच उडऩदस्तों की टीम ने कई परीक्षा केंद्रों की जांच की गई लेकिन कहीं पर कोई नकल आदि की सामग्री नहीं मिली। उल्लेखनीय है कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा रविवार से चल रही है और अब विषय के हिसाब से परीक्षा प्रतिदिन हो रही है।
आज होगा अंतिम पेपर
जिला शिक्षा अधिकारी यादव ने बताया कि दो नवंबर को संस्कृत व उर्दू की परीक्षा करवाई जाएगी। विषयवार परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या सामान्य ज्ञान के पेपर की तुलना में संख्या कम है।
हिंदी विषय
– प्रथम पारी में परीक्षा केंद्रों पर हुई – 16
– प्रथम पारी में पंजीकृत अभ्यर्थी – 7725
– प्रथम पारी में उपस्थित अभ्यर्थी – 6545
– प्रथम पारी में अनुपस्थित अभ्यर्थी – 1180
द्वितीय पारी में विज्ञान विषय
– विज्ञान में द्वितीय पारी में परीक्षा केंद्र – 05
– विज्ञान में द्वितीय पारी में पंजीकृत अभ्यर्थी – 2053
– विज्ञान में द्वितीय पारी में उपस्थित अभ्यर्थी – 1719
– विज्ञान में द्वितीय पारी में अनुपस्थित अभ्यर्थी – 334

Home / Sri Ganganagar / 21 परीक्षा केंद्रों पर 8364 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा,आज होगा अंतिम पेपर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो