scriptअवैध शराब की सूचना पर रेडबग्गी पहुंचे पुलिस दल पर हमला | Attack on police in village Raidbaggi | Patrika News
श्री गंगानगर

अवैध शराब की सूचना पर रेडबग्गी पहुंचे पुलिस दल पर हमला

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

श्री गंगानगरSep 25, 2018 / 10:55 am

jainarayan purohit

Police

अवैध शराब की सूचना पर रेडबग्गी पहुंचे पुलिस दल पर हमला

रामसिंहपुर.

पुलिस ने सोमवार रात करीब आठ बजे चक रेड बग्गी में आपराधिक गतिविधियों और हथकढ़ शराब का अवैध कारोबार करने की सूचना पर दबिश दी। लेकिन वहां कुछ लोगों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब आठ बजे थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस दल ने चक रेडबग्गी में हथकढ़ शराब के अवैध कारोबार होने तथा हिस्ट्रीशीटर की सूचना पर दबिश दी।
इस दौरान वहां कुछ लोग पुलिस के साथ झगड़े पर उतारू हो गए। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर पुलिस को छुड़वाया। इसके बाद पुलिस दल ने थाने आकर उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ के वृत्ताधिकारी सोहनलाल बिश्नोई रामसिंहपुर पुलिस थाना पहुंचे। उन्होंने थानाधिकारी से घटनाक्रम की जानकारी ली। इस मामले को लेकर श्रीबिजयनगर व अनूपगढ़ पुलिस को भी सतर्क किया गया।
वहीं सूचना मिलने पर अजायब सिंह संधा व ग्राम पंचायत 50 जीबी सरपंच मांगीलाल आदि पुलिस थाने पहुंचे। देर रात्रि तक उनकी पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता जारी रही। वृतधिकारी सोहनलाल बिश्नोई ने बताया कि पुलिस दल से मामूली झड़प हुई है। इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने सोमवार रात करीब आठ बजे चक रेड बग्गी में आपराधिक गतिविधियों और हथकढ़ शराब का अवैध कारोबार करने की सूचना पर दबिश दी। लेकिन वहां कुछ लोगों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब आठ बजे थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस दल ने चक रेडबग्गी में हथकढ़ शराब के अवैध कारोबार होने तथा हिस्ट्रीशीटर की सूचना पर दबिश दी।
इस दौरान वहां कुछ लोग पुलिस के साथ झगड़े पर उतारू हो गए। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर पुलिस को छुड़वाया। इसके बाद पुलिस दल ने थाने आकर उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ के वृत्ताधिकारी सोहनलाल बिश्नोई रामसिंहपुर पुलिस थाना पहुंचे।

Home / Sri Ganganagar / अवैध शराब की सूचना पर रेडबग्गी पहुंचे पुलिस दल पर हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो