scriptसवा 18 लाख किसानों को बड़ी राहत,अब बिना ब्याज अल्पकालीन फसली ऋण नहीं होगा अवधिपार | Big relief to 1.25 million farmers, now short term crop loan will not | Patrika News
श्री गंगानगर

सवा 18 लाख किसानों को बड़ी राहत,अब बिना ब्याज अल्पकालीन फसली ऋण नहीं होगा अवधिपार

-अब किसान का खाता 30 जून तक नहीं होगा डिफाल्टर

श्री गंगानगरMar 28, 2020 / 09:47 am

Krishan chauhan

सवा 18 लाख किसानों को बड़ी राहत,अब बिना ब्याज अल्पकालीन फसली ऋण नहीं होगा अवधिपार

सवा 18 लाख किसानों को बड़ी राहत,अब बिना ब्याज अल्पकालीन फसली ऋण नहीं होगा अवधिपार

सवा 18 लाख किसानों को बड़ी राहत,अब बिना ब्याज अल्पकालीन फसली ऋण नहीं होगा अवधिपार
-अब किसान का खाता 30 जून तक नहीं होगा डिफाल्टर
पत्रिका एक्सक्लूसिव-श्रीगंगानगर.कोरोना वायरस संक्रमण के कहर के बीच किसानों पर बड़ा संकट आ गया था लेकिन अब ग्राम सेवा सहकारी समितियों से जुड़े श्रीगंगानगर के 83 हजार सहित राज्य भर के 18 लाख 20 हजार किसानों को बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को दी राजस्थान को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर ने एक आदेश जारी कर 31 मार्च के स्थान पर अल्पकालीन फसली ऋण 30 जून 2020 तक चुकाने की छूट दे दी है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। देश भर में लॉकडाउन चल रहा है और हाड़ी की फसल कटाई और कढ़ाई हो नहीं रही और ना कृषि जिन्सों की ब्रिकी हो रही है। इस चक्कर में किसान बिना राशि फसली ऋण कैसे चुकाएं? यह बड़ा सवाल था और किसान इस संकट में उलझा हुआ था। साथ ही किसान को डर सकता रहा था कि समय पर फसली ऋण नहीं चुकाया तो बैंक खाता डिफाल्टर हो जाएगा और आगे फिर बिना ब्याज फसली ऋण नहीं मिलेगा। किसानों को बिना ब्याज अल्पकालीन फसली ऋण 30 मार्च तक चुकाने की अंतिम तिथि थी। राशि जमा नहीं करने पर खाता डिफाल्टर के साथ ब्याज सहित राशि चुकानी पड़ती। इसको लेकर श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित राज्य के 18 लाख 20 हजार किसान चिंतित था।
क्या है प्रावधान–किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण बिना ब्याज पर मिलता है। किसान की बजाए ब्याज की राशि राज्य व भारत सरकार वहन करती है। ब्याज अनुदान उसी किसान को मिलता है जो निर्धारित समय पर ऋण चुकाता है। किसान निर्धारित तिथि पर ऋण की राशि नहीं चुकाने पर उसको ब्याज की राशि चुकानी होगी तथा राशि नहीं चुकाने पर उसका खाता एनपीए हो जाएगा।
खरीफ सीजन में दिया ऋण
किसान-83 हजार
ऋण राशि-224 करोड़़
राशि बकाया
किसान- 5029 हजार
ऋण राशि-7 करोड़ 54 लाख
राज्य का गणित
खरीफ सीजन में दिया ऋण
किसान- 16 लाख
ऋण राशि 47 सौ करोड़
रबी सीजन में ऋण दिया
किसान- 18 लााख 20 हजार
ऋण राशि- 48 सौ करोड़
किसानों को मिली छूट
श्रीगंगानगर सहित राज्य भर के किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण की राशि जमा करवाने के लिए अब 30 जून तक छूट दी गई है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेंगी।
भूपेंद्र सिंंह ज्याणी,प्रबंध निदेशक,दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड,श्रीगंगानगर।

Home / Sri Ganganagar / सवा 18 लाख किसानों को बड़ी राहत,अब बिना ब्याज अल्पकालीन फसली ऋण नहीं होगा अवधिपार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो