scriptरेलवे में बदलाव: एक जुलाई से स्पेशल ट्रेनों का दर्जा होगा समाप्त, कोरोना में किया था लागू | Patrika News
श्री गंगानगर

रेलवे में बदलाव: एक जुलाई से स्पेशल ट्रेनों का दर्जा होगा समाप्त, कोरोना में किया था लागू

-उत्तर पश्चिम रेलवे में चल रही 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें एक जुलाई से सामान्य रूप से चलेंगी

श्री गंगानगरJun 10, 2024 / 12:42 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर. रेलवे बोर्ड ने कोरोना के दौरान ट्रेनों के नंबर के पहले 0 लगाकर उनको स्पेशल ट्रेनों का दर्जा दिया गया था। अब रेलवे ने ट्रेनों के इस नंबरिंग सिस्टम को समाप्त कर दिया है। इनमें उत्तर पश्चिम रेलवे में चल रही 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को एक जुलाई से पुन: नियमित ट्रेन नंबर से संचालित किया जाएगा। इसके तहत बीकानेर मंडल की कुछ ट्रेनों के नंबर भी बदल जाएंगे। स्पेशल ट्रेन का दर्जा समाप्त होने के साथ ही ये ट्रेनें अब पैसेंजर हो जाएंगी। हालांकि रेलवे फरवरी से ही किराया कम कर चुका है। रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार सभी आईसीएफ व पैसेंजर ट्रेनें एक जुलाई से नियमित नंबर के साथ चलेंगी। इन ट्रेनों के संचालन समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार एक जुलाई से निम्नानुसार ये स्पेशल रेल सेवाएं अब नियमित गाड़ी संख्या के रूप में संचालित की जाएगी।

ट्रेनों का बदल जाएगा नंबर

गाड़ी संख्या 04753/04754, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेल सेवा अब नियमित गाडी संख्या 54753/54754, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा रेलसेवा से संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 04755/04756, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54755/54756, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा रेलसेवा से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 04759/04760, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54759/54760, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-श्रगंगानगर रेलसेवा से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 04761/04762, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54761/54762, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-श्रगंगानगर रेलसेवा से संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 04763/04764, सादुलपुर-श्रीगंगानगर- सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54763/54764, सादुलपुर-श्रीगंगानगर- सादुलपुर रेलसेवा से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 09743/09744, सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59708/59707, सूरतगढ-अनुपगढ़-सूरतगढ़ रेलसेवा से संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 09745/09746, सूरतगढ-अनूपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59710/59709, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ़ रेलसेवा से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 09747/09748, सूरतगढ-अनूपगढ़-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59732/59731, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 09749/09750, सूरतगढ-बठिण्डा-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 59712/59711, सूरतगढ- बठिण्डा -सूरतगढ़ रेलसेवा से संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 09751/09752, सूरतगढ-अनूपगढ़-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 59734/59733, सूरतगढ- अनूपगढ़-सूरतगढ़ रेलसेवा से संचालित होगी।

Hindi News/ Sri Ganganagar / रेलवे में बदलाव: एक जुलाई से स्पेशल ट्रेनों का दर्जा होगा समाप्त, कोरोना में किया था लागू

ट्रेंडिंग वीडियो