scriptकक्षा 10 वीं बोर्ड का परिणाम:श्रीगंगानगर जिले का परिणाम 92.20 प्रतिशत के साथ 31वें स्थान पर रहा | Class 10th Board Result: Sri Ganganagar district ranked 31st with 92.20 percentClass 10th Board Result: Sri Ganganagar district ranked 31st with 92.20 percentClass 10th Board Result: Sri Ganganagar district ranked 31st with 92.20 percent | Patrika News
श्री गंगानगर

कक्षा 10 वीं बोर्ड का परिणाम:श्रीगंगानगर जिले का परिणाम 92.20 प्रतिशत के साथ 31वें स्थान पर रहा

-पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1.24 फीसदी की हुई बढ़ोतरी,संभाग में सबसे निचले पायदान पर रहा

श्री गंगानगरMay 30, 2024 / 01:42 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने बुधवार शाम 5 बजे माध्यमिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए। जिले में इस परीक्षा परिणाम का इंतजार 7443 छात्र और 7040 छात्राओं सहित कुल 14483 विद्यार्थी और उनके अभिभावक बीते 2 माह से कर रहे थे। इस साल दसवीं के रिजल्ट में गत वर्ष की तुलना में 1.24 फीसदी की बढ़ोतरी आई है जबकि पिछले साल यही परीक्षा परिणाम 2022 की तुलना में 7.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 90.96 प्रतिशत रहा था। रिजल्ट में बढ़ोतरी हुई है परंतु जिले का 12वीं के बाद दसवीं में भी प्रदेश में स्थान सम्मानजनक स्थिति में नहीं है। यहां तक की संभाग के चार जिलों में से सबसे निचले पायदान पर गंगानगर जिला रहा है।

-जिले में 2.79 प्रतिशत के फासले से आगे रहीं बेटियां

  • 12वीं के तीनों संकायों विज्ञान,वाणिज्य और कला में लडक़ों को पछाडऩे में कामयाब रही बेटियों ने इस बार 10वीं के रिजल्ट में भी छात्रों को 2.79 प्रतिशत के अंतर से पीछे छोड़ दिया है। गत वर्ष भी बेटियां 6 प्रतिशत के अंतर से आगे रही थीं। जिले में से परीक्षा में शामिल होने वाली छात्रों की संख्या कम होने पर भी प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वालों की संख्या में छात्राओं की संख्या छात्रों से 959 अधिक रही है।

-97 से ऊपर रहा केवल 3 जिलों का रिजल्ट

  • इस साल दसवीं के परिणाम में जिला 31वें पायेदान पर रहा है जबकि प्रदेश भर में केवल 3 जिले ही 97 प्रतिशत परिणाम से ऊपर जा पाए हैं। इसमें पहले नंबर पर 97.74 फीसदी के साथ झुंझुनू, दूसरे स्थान पर 97.61 फीसदी के साथ सीकर तथा तीसरे स्थान पर 97.35 प्रतिशत के साथ डीडवाना-कुचामन हा है। प्रदेश भर में अंतिम पायदान पर 85.36 फीसदी के साथ प्रतापगढ़ जिला रहा है।

प्रवेशिका परिणाम में 12.43 फीसदी की गिरावट

  • बोर्ड की प्रवेशिका परीक्षा के लिए जिले का परिणाम 80 प्रतिशत रहा है। जिले से इस वर्ष कुल 17 छात्र व 23 छात्राओं के साथ 40 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2 छात्रों ने प्रथम श्रेणी 3 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी तथा 3 विद्यार्थियों तृतीय श्रेणी प्राप्त की है। साथ ही परीक्षा में बैठी 22 छात्राओं में से 5 ने प्रथम,7 ने द्वितीय तथा 5 छात्राओं ने तृतीय श्रेणी प्राप्त कर 77.27 फीसदी रिजल्ट दिया है। जबकि छात्रों का रिजल्ट 53.33 फीसदी रहा है।

फैक्ट फाइल

  • जिले का श्रेणीवार कुल परिणाम
  • प्रथम श्रेणी 7064
  • द्वितीय श्रेणी 5250
  • तृतीय श्रेणी 933
  • पास 107
  • कुल 13354
  • प्रतिशत 92.20

-जिले में 10 वीं का 10 सालों का परिणाम

  • वर्ष प्रतिशत पंजीकृत विद्यार्थी
  • 2014 68.00 31093
  • 2015 80.00 29345
  • 2016 75.98 28166
  • 2017 80.10 28378
  • 2018 80.46 28086
  • 2019 80.60 29149
  • 2020 80.23 30118
  • 2021 99.15 30278
  • 2022 83.61 26367
  • 2023 90.96 26509
  • 2024 92.20 14905

परिणाम बेहतरीन रहा

  • जिले में अधिकतर राजकीय विद्यालयों का परिणाम बेहतरीन रहा है। बहुत से बच्चों में 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। यह बच्चों के साथ-साथ सभी विषय अध्यापकों व संस्था प्रधानों की सकारात्मक तथा योजनाबद्ध तैयारी का परिणाम है। जिले के स्थान में सुधार के लिए और ज्यादा विद्यार्थी प्रयास किए जाएंगे।
  • -पन्नालाल कड़ेला, सीडीइओ, शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर

Hindi News/ Sri Ganganagar / कक्षा 10 वीं बोर्ड का परिणाम:श्रीगंगानगर जिले का परिणाम 92.20 प्रतिशत के साथ 31वें स्थान पर रहा

ट्रेंडिंग वीडियो