scriptजीकेएसबी कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने मांगों को लेकर दिया धरना | demonstration outside gksb office for their demands | Patrika News
श्री गंगानगर

जीकेएसबी कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने मांगों को लेकर दिया धरना

जनवरी 2014 से देय वेतनमान, भत्तों, सुविधाओं में बढ़ोतरी करने व पैंशन योजना के लम्बित मांग-पत्र पर द्विपक्षीय वार्ता शुरू कर 15वां वेतन समझौता लागू करने की मांग की।

श्री गंगानगरJun 18, 2018 / 09:23 pm

vikas meel

demonstration

demonstration

-कर्मचारियों ने मांगों को लेकर दिया धरना

श्रीगंगानगर.

प्रदेश के सहकारी बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों को जनवरी 2014 से देय वेतनमान, भत्तों, सुविधाओं में बढ़ोतरी करने व पैंशन योजना के लम्बित मांग-पत्र पर द्विपक्षीय वार्ता शुरू कर 15वां वेतन समझौता लागू करने की मांग की। इसको लेकर सोमवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक यूनियन्स के सदस्यों ने दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक श्रीगंगानगर के प्रधान कार्यालय के समक्ष प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत सोमवार को धरना प्रदर्शन किया।

क्रिकेट में पौने चार लाख हारा तो बचने के लिए रची लूट की झूठी कहानी

आल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन में पूरे जिले के को-आपॅरेटिव बैंक कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ-साथ बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए। धरने पर राजेश शर्मा, सतीश राव, पूर्ण खन्ना, हरीशचंद्र भौल्यान, महेश सिरोही, साहिल चावला, गुरेंद्र सिंह, सार्दुल सिंह, रामनिवास तरड़ व सत्यवीर यादव आदि बैठे। इन्होंने बताया कि यह धरना प्रदर्शन पूरे राजस्थान के सहकारी व एपेक्स बैंकों में लगाया जाएगा। शर्मा ने बताया कि 22 जून को जयपुर में शीर्ष सहकारी बैंक पर राज्य स्तरीय सामूहिक धरना व रजिस्ट्रार कार्यालय पर रैली प्रदर्शन व ज्ञापन देंगे। 25 व 26 जून को बैंक के समस्त अधिकारी व कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे।

मंडी समिति ने दी चेतावनी, नीलामी में व्यवधान पर होगी सख्ती

बजेगी विद्यालयों में घंटी

श्रीगंगानगर. ग्रीष्मावकाश के करीब डेढ़ माह के बाद मंगलवार को एक बार फिर स्कूल खुलेंगे। इसके साथ ही एक बार फिर स्कूलों में रौनक लौटेगी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अशोक वधवा ने बताया कि मंगलवार से विद्यालय सुबह आठ बजे से खुलेंगे। इस बीच निजी विद्यालयों में मंगलवार से स्कूल खुलने के मद्देनजर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। अभिभावकों को विद्यालय समय और परिवहन व्यवस्था से संबंधित संदेश भिजवाए गए। वहीं सीबीएसई से संबद्ध विद्यालय अभी नहीं खुले हैं। इन स्कूलों को जुलाई की शुरुआत से ही शुरू किया जाएगा।

Home / Sri Ganganagar / जीकेएसबी कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने मांगों को लेकर दिया धरना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो