scriptबॉलीवाल व खो खो में श्रीगंगानगर टीम विजेता | Divisional sports competition | Patrika News
श्री गंगानगर

बॉलीवाल व खो खो में श्रीगंगानगर टीम विजेता

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरJan 16, 2019 / 09:06 pm

Rajaender pal nikka

Divisional sports competition

बॉलीवाल व खो खो में श्रीगंगानगर टीम विजेता

संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दम

सूरतगढ़. गांव अमरपुरा जाटान के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बीकानेर संभाग के कस्तूरबा गांधी विद्यालयी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई। बॉलीवाल के फाइनल में श्रीगंगानगर ने हनुमानगढ़ को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस में चुरु की रिंकु प्रथम, श्रीगंगानगर की राजवीर द्वितीय एवं बीकानेर की पारस तृतीय रही। लम्बी कूद में चुरु की रिंकु प्रथम, बीकानेर की पूजा द्वितीय एवं श्रीगंगानगर की आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
ऊंची कूद में बीकानेर की प्रमिला विजेता एवं चूरू की राजबाला उपविजेता रही। भाला फैंक में श्रीगंगानगर की कल्पना प्रथम, अमीना द्वितीय व चुरु की प्रियंका तृतीय रही। बॉलीवाल फाइनल मुकाबले में श्रीगंगानगर ने हनुमानगढ़ को हराया। श्रीगंगानगर एवं बीकानेर के बीच खो -खो फाइनल मुकाबले में श्रीगंगानगर ने बीकानेर को हराया।
कबड्डी के सेमी फाइनल मुकाबले में श्रीगंगानगर ने हनुमानगढ़ को 10 अंकों से, बीकानेर ने चुरु को 30 अंको से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन में हनुमानगढ़ ने चुरु को 2-0 से व श्रीगंगानगर ने बीकानेर को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। 100 गुणा 4 रिले रेस में श्रीगंगानगर प्रथम एवं चूरू द्वितीय स्थान पर रहा। 200 गुणा 4 मीटर रिले रेस में बीकानेर प्रथम व चुरु द्वितीय रहा।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल नृत्य में पायल हनुमानगढ़ प्रथम, निरमा बीकानेर द्वितीय एवं सामूहिक गायन में श्रीगंगानगर ने प्रथम, हनुमानगढ़ ने द्वितीय व बीकानेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विचित्र वेषभ्ूाषा में श्रीगंगानगर की पूजा प्रथम व सुमन द्वितीय एवं बीकानेर की चम्पा तृतीय स्थान पर रही । नाटक प्रस्तुति में श्रीगंगानगर प्रथम, हनुमानगढ़ द्वितीय एवं बीकानेर तृतीय रही ।
रस्सा कस्सी में बीकानेर व चूरू फाइनल में पहुंचे। फाइनल मुकाबले गुरुवार को होंगे। खेल सचिव संजीव भारद्वाज,प्रभारी नरेश रिणवां, एसीबीइओ अमृतपाल पनेसर, एडीपीसी बजरंग स्वामी,पीओ प्रकाश रणवां, संयोजिका प्रिया बलाना, निर्णायक चंद्रशेखर यादव, निर्णायक कुलदीप सिंह समरा, सुभाष भादू, प्रमोद माझू, माडूराम, प्रेम बिश्नोई, गिरधर गोपाल, रोशन लाल सहू आदि जुटे हुए हैं।

Home / Sri Ganganagar / बॉलीवाल व खो खो में श्रीगंगानगर टीम विजेता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो