scriptश्रीकरणपुर में चुनाव आज,मतदान दलों ने की आवश्यक तैयारी | Elections today in Srikaranpur, polling parties made necessary prepara | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीकरणपुर में चुनाव आज,मतदान दलों ने की आवश्यक तैयारी

विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर गुरुवार को मतदान दल पहुंच गए। दल के कार्मिकों ने वहां पहुंचकर आवश्यक तैयारियां की। इस दौरान शाम करीब छह बजे रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम सुभाषचंद्र चौधरी ने विशेष मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए।

श्री गंगानगरJan 05, 2024 / 02:18 am

yogesh tiiwari

श्रीकरणपुर में चुनाव आज,मतदान दलों ने की आवश्यक तैयारी

श्रीकरणपुर में चुनाव आज,मतदान दलों ने की आवश्यक तैयारी

विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर गुरुवार को मतदान दल पहुंच गए। दल के कार्मिकों ने वहां पहुंचकर आवश्यक तैयारियां की। इस दौरान शाम करीब छह बजे रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम सुभाषचंद्र चौधरी ने विशेष मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए।
जानकारी अनुसार एसडीएम चौधरी ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, श्रीगुरुनानक खालसा उमाविद्यालय, ज्ञान ज्योति उमाविद्यालय, कृषि उपज मंडी समिति व राजकीय बालिका उप्राविद्यालय में बने विशेष मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने चुनाव अधिकारियों से वार्ता कर मतदान केन्द्रों उपलब्ध व्यवस्थाओं व कानून व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहकर आचार संहिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
—————————-
विशेष बूथ पर मतदाताओं का होगा स्वागत
स्वीप प्रभारी राजकुमार नागपाल ने विशेष मतदान केंद्रों संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर स्काउट-गाइड व एनसीसी कैडेट्स वालंटियर के रूप में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर दो-दो वालंटियर लगाए जाएंगे लेकिन विधानसभा अंतर्गत 19 विशेष मतदान केंद्रों पर छह-छह वालंटियर रहेंगे। विशेष मतदान केंद्रों में दो आदर्श बूथ, 8 महिला, 8 यूथ व एक दिव्यांग बूथ शामिल है।
——————————
कुल 249 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
उधर, चुनाव शाखा कार्मिक नवजोत सिंह व विनोद सेठी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र (श्रीकरणपुर, पदमपुर, केसरीसिंहपुर व गजसिंहपुर एरिया) अंतर्गत कुल 249 मतदान केंद्रों में एक दिव्यांग बूथ, आठ महिला व आठ यूथ मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, इसमें 37 बूथ शहरी व 212 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8r67fw

Hindi News/ Sri Ganganagar / श्रीकरणपुर में चुनाव आज,मतदान दलों ने की आवश्यक तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो