scriptइवीटीएम और टिकट खिडक़ी का कम्प्यूटर खराब, यात्री परेशान | EVTM and ticket window's computer malfunctioned, passenger upset | Patrika News
श्री गंगानगर

इवीटीएम और टिकट खिडक़ी का कम्प्यूटर खराब, यात्री परेशान

टिकट खिडक़ी तथा इवीटीएम खराब होने के कारण टिकट लेने के लिए यात्रियों की लंबी लाइन प्लेटफार्म तक पहुंच जाती है। कई बार काफी समय लाइन में लगने के बाद भी यात्रियों को रेल का समय हो जाने के कारण बिना टिकट यात्रा करनी पड़ती है।

श्री गंगानगरOct 01, 2019 / 08:09 pm

Ajay bhahdur

इवीटीएम और टिकट खिडक़ी का कम्प्यूटर खराब, यात्री परेशान

इवीटीएम और टिकट खिडक़ी का कम्प्यूटर खराब, यात्री परेशान

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर). स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लगाई गई एक इवीटीएम मशीन पिछले कई दिनों से तथा एक टिकट खिडक़ी का कम्प्यूटर की स्क्रीन पिछले ४ दिनों से खराब होने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। टिकट खिडक़ी तथा इवीटीएम खराब होने के कारण टिकट लेने के लिए यात्रियों की लंबी लाइन प्लेटफार्म तक पहुंच जाती है। कई बार काफी समय लाइन में लगने के बाद भी यात्रियों को रेल का समय हो जाने के कारण बिना टिकट यात्रा करनी पड़ती है। गौरतलब है कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अनूपगढ़ के अलावा घड़साना, पतरोड़ा, रावला, खाजूवाला के यात्री रेल की यात्रा की शुरुआत करते है। जिससे अनूपगढ़ रेलवे टिकट खिडक़ी पर भीड़ अत्यधिक बढ़ जाती है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर दूसरी इवीटीएम लगवाई गई। लेकिन पिछले कुछ दिन पूर्व यह मशीन खराब हो गई। इसके अलावा टिकट के लिए महिलाओं तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग टिकट खिडक़ी की व्यवस्था थी। स्टेशन मास्टर सुभाष जैन ने बताया कि टिकट खिडक़ी के कम्प्यूटर की स्क्रीन दिल्ली से तकनीकी खराबी आने की वजह से बंद हो गई है, उन्होंने बताया कि इवीटीएम तथा टिकट खिडकी के कम्प्यूटर की स्क्रीन खराब होने की सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। एक टिकट खिडक़ी खिडक़ी से व्यवस्था बनाने के प्रयास किए जा रहे है।

Home / Sri Ganganagar / इवीटीएम और टिकट खिडक़ी का कम्प्यूटर खराब, यात्री परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो