scriptपरीक्षा-2021: नई मूल्यांकन योजना के साथ तैयारी में जुटे विद्यार्थी | Exam-2021: Students preparing for the new assessment plan | Patrika News
श्री गंगानगर

परीक्षा-2021: नई मूल्यांकन योजना के साथ तैयारी में जुटे विद्यार्थी

-अजमेर बोर्ड ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के लिए जारी किए दिशा निर्देश…-ऑनलाइन भरे जाएंगे सत्रांक

श्री गंगानगरApr 12, 2021 / 09:12 am

Krishan chauhan

परीक्षा-2021: नई मूल्यांकन योजना के साथ तैयारी में जुटे विद्यार्थी

परीक्षा-2021: नई मूल्यांकन योजना के साथ तैयारी में जुटे विद्यार्थी

-अजमेर बोर्ड ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के लिए जारी किए दिशा निर्देश…

परीक्षा-2021: नई मूल्यांकन योजना के साथ तैयारी में जुटे विद्यार्थी

-ऑनलाइन भरे जाएंगे सत्रांक
श्रीगंगानगर. कोविड के चलते पिछला शैक्षणिक सत्र अस्त-व्यस्त रहने के कारण विभाग ने पाठ्यक्रम में कटौती कर नई मार्किंग स्कीम जारी की थी। अब स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा होने की कगार पर ही था कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण शहरी क्षेत्रों में पहली से नौवीं क्लास तक के स्कूलों को बंद करना पड़ा। इस स्कूल बंदी का सीधा असर 15 अप्रेल से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं पर पड़ेगा। हालांकि शिक्षा विभाग और अजमेर बोर्ड ने बुधवार को वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन संबंधी निर्देश जारी कर सभी शिक्षा अधिकारियों को पाबंद किया है। फिर भी मौजूदा हालातों की बात करें तो 19 अप्रेल तक भी यदि कोरोना नियंत्रण में नहीं आता है तो 9वीं की परीक्षाओं का आयोजन भी संकट में पड़ सकता है।
-11वीं की समय सारणी में संशोधन
शिक्षा विभाग ने 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल में आंशिक संशोधन करते हुए 26 अप्रेल को होने वाले कंप्यूटर विज्ञान या आइपी की परीक्षा 28 अप्रेल को पहली पारी में तथा राजस्थानी साहित्य की परीक्षा 29 अप्रेल के स्थान पर अब 4 मई को दूसरी पारी में आयोजित की जाएगी।
-10 मई से शुरू होना है नया सत्र
स्थानीय परीक्षाओं के तहत कक्षा- 6 और 7 का परीक्षा परिणाम 30 अप्रेल को जबकि 9वीं तथा 11वीं कक्षा का परिणाम 9 मई को जारी किया जाएगा। इसके बाद 10 मई से नया सत्र शुरू करते हुए अगली कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा।
-सत्रांक और ग्रेडिंग नहीं भरने पर रुकेगा परिणाम
बोर्ड कक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित सत्रांक पोर्टल पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। इसमें 12वीं के लिए समाज सेवा योजना व आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत भाग-दो विषयों का जबकि 10वीं के लिए राजस्थान का इतिहास, फाउंडेशन ऑफ आइटी, शारीरिक शिक्षा, समाजोपयोगी कार्य तथा कला शिक्षा आदि विषयों का मूल्यांकन शिक्षण व प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर करवाकर ग्रेडिंग अपलोड की जाएगी।
-ये हैं परीक्षा की तिथियां
कक्षा-6 व 7 -15 अप्रेल से 22 अप्रेल

कक्षा-8 – 6 मई से 25 मई
कक्षा-9 व 11- 22 अप्रेल से 4 मई

कक्षा-11 प्रायोगिक -20 अप्रेल से 24 अप्रेल
फैक्ट फाइल
कक्षा आंतरिक मूल्यांकन प्रायोगिक वार्षिक कुल

11 व 12

(बिना प्रायोगिक) 20 अंक शून्य 80 अंक 100
11 व 12

(प्रायोगिक) 14 अंक 30 अंक 56 अंक 100
11 व 12

(संगीत,चित्रकला) 6 अंक 70 अंक 24 अंक 100
9 व 10 20 अंक शून्य 80 अंक 100
6 से 8 40 अंक शून्य 50+10 अंक 100
9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए विभाग द्वारा जारी समय विभाग चक्र में दिए गए विषयों के अलावा अन्य विषयों तथा कक्षा-6 व 7वीं के समस्त प्रश्न पत्र विद्यालय स्तर पर तैयार किए जाने हैं। कक्षावार अंकन योजना व निर्देश विभागीय पोर्टल पर अपलोड है।
-भूपेश शर्मा,सहसंयोजक, जिला समान परीक्षा योजना,श्रीगंगानगर

कक्षा-6 से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए जारी टाइम टेबल के अनुरुप परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। बाकि कोविड-19 की स्थिति के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा।
-सौरभ स्वामी निदेशक, माध्यमिक शिक्षा,बीकानेर

Home / Sri Ganganagar / परीक्षा-2021: नई मूल्यांकन योजना के साथ तैयारी में जुटे विद्यार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो