scriptराजस्थान के इस बड़े अस्पताल में आंख का डॉक्टर कर रहा कान का इलाज | Eye Doctor Treating Ears In Sri Ganganagar District Hospital | Patrika News
श्री गंगानगर

राजस्थान के इस बड़े अस्पताल में आंख का डॉक्टर कर रहा कान का इलाज

श्रीगंगानगर राजकीय जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी कुछ इस कदर बढ़ती जा रही है कि विभाग चिकित्सकों की कामचलाऊ व्यवस्था करने लगा है।

श्री गंगानगरOct 15, 2017 / 02:38 pm

santosh

Latest News for Medical Colleges of madhya pradesh,Associate Professors and professors will receive medical facilities at the medical college without any facilities,MP Government,Medical Council of India,,Medical College in MP,Private Medical Colleges in MP ,MP Medical Education Department,Medical Education Director in MP,CBI ,vyapam Scam,CBI Investigation of Vyapam Case ,Private Medical College in MP,People Medical College in MP ,CBI Exposed Private Medical College MBBS Admission Scam ,MBBS Admission Scam In MP ,Netaji Subhash Chandra Bose Medical College,jabalpur Medical College ,MP Medical College ,NEET,MPPMT ,MPPMT 2012 admission scam ,MBBS seats Sold out by private medical college in MP ,Medical College professors and teachers ,Medical College Teachers promoted by MP Government,nscb medical college,nscb medical hospital,nscb medical university,vyapam ghotala,bhopal vyapam ghotala,vyapam ghotala latest news,vyapam ghotala kya hai in hindi,vyapam mahaghotala,

Latest News for Medical Colleges of madhya pradesh

श्रीगंगानगर। राजकीय जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी कुछ इस कदर बढ़ती जा रही है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों की कामचलाऊ व्यवस्था करने लगा है। अजीब हालात यह है कि जिला मुख्यालय के 360 बैड वाले इस चिकित्सालय में कान के उपचार के लिए डॉक्टर ही नहीं है।
एेसे में आंख के उपचार करने वाले डॉक्टर की सेवाएं वहां ली जा रही है। स्थिति यह है कि आंख के चिकित्सक को कान की गंभीर बीमारियों के बारे में ज्यादा पता ही नहीं है, एेसी में छोटी-मोटी बीमारियों का तो वह उपचार कर देता है लेकिन गंभीर बीमारी होने की स्थिति में वह उपचार करने की स्थिति में ही नहीं होता।
बताया जाता है कि एेसा नहीं है कि ईएनटी विभाग में चिकित्सक नियुक्त ही नहीं है। यहां चिकित्सक के रूप में डॉ. आरके अरोड़ा नियुक्त है लेकिन वे प्राय: शिविराें के राजकीय दायित्व के निर्वहन में व्यस्त रहते हैं, एेसे में राजकीेय चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को परेशान होना पड़ता है। रोगियों की परेशानी को देखते हुए ही विभाग ने यहां विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त नहीं हेने पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ. टेकचंद को नियुक्त किया है।
करते हैं ईएनटी में ड्यूटी
राजकीय चिकित्सालय के हालात ही एेसे हैं कि यहां कान के विशेषज्ञ की व्यवस्था ही नहीं है। एेसे में नेत्र रोग चिकित्सक होने के बावजूद ईएनटी विभाग में लंबे समय से ड्यूटी देनी पड़ रही है। यहां सामान्य रोगों का उपचार तो कर देते हैं लेकिन गंभीर रोगी आने पर कान संबंधी मामलों की ज्यादा जानकारी नहीं होने से परेशानी आती है।
-डॉ. टेकचंद, नेत्र रोग विशेषज्ञ, राजकीय जिला चिकित्सालय
डॉक्टर प्राय: शिविरों में
हमारे यहां ईएनटी विभाग में कान के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. आरके अरोड़ा हैं, लेकिन राजकीय दायित्वों के निर्वहन में वे प्राय: शिविरों आदि में व्यस्त रहते हैं, एेसे में रोगियों को परेशानी नहीं हो, इसे देखते हुए आंख के चिकित्सक को ईएनटी विभाग में कुछ समय से लगा रहे हैं। वे सामान्य उपचार तो कर पाते हैं लेकिन गंभीर रोग की स्थिति में उन्हें परेशानी होती है। चिकित्सालय में दो ईएनटी चिकित्सकों की जरूरत है।
-डॉ. प्रेम बजाज, उपनियंत्रक, राजकीय जिला चिकित्सालय, श्रीगंगानगर

Home / Sri Ganganagar / राजस्थान के इस बड़े अस्पताल में आंख का डॉक्टर कर रहा कान का इलाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो