scriptजिला स्तर की रैकिंग में पांच बीडीओ फिसड्डी | Five BDO laggards in district level ranking | Patrika News
श्री गंगानगर

जिला स्तर की रैकिंग में पांच बीडीओ फिसड्डी

Five BDO laggards in district level rankingश्रीविजयनगर पंचायत समिति के विकास अधिकारी अव्वल.

श्री गंगानगरJun 06, 2020 / 10:54 pm

surender ojha

जिला स्तर की रैकिंग में पांच बीडीओ फिसड्डी

जिला स्तर की रैकिंग में पांच बीडीओ फिसड्डी

श्रीगंगानगर. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रभावी ढंग से धरातल पर लागू करने के लिए जिला परिषद की ओर से जिला स्तरीय रैङ्क्षकंग में श्रीविजयनगर पंचायत समिति के विकास अधिकारी अव्वल रहे है। जबकि पांच बीडीओ योजना को लागू करने में फिसड्डी साबित हुए है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर सिंह राजपुरोहित की ओर से तैयार की गई रैंकिंग में श्रीविजयनगर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की क्रियान्विति में अव्वल रहा है .

जबकि रायसिंहनगर अंतिम पायदान पर है। श्रीविजयनगर को 100 में से 97.39 प्रतिशत अंक मिले है जबकि रायसिंहनगर को 67.38 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एसबीएम ग्रामीण के 11 पैरामीटरर्स के आधार पर यह रैंकिंग तैयार की है। इन पैरामीटर्स में समायोजन, स्वच्छाग्राही अपग्रेडेशन, सामुदायिक स्वच्छता कॉम्पलेक्स, सीएससी के पूर्णता प्रमाण पत्र, आदर्श शौचालयों, एलओबी के पूर्ण कार्यों व भुगतान तथा एनओएलबी के पूर्ण कार्यों एवं भुगतान के आधार पर अंकन किया गया है।
रैंकिंग के आधार पर पांच पंचायत समितियां तो ऐसी है जिनमें सुधार भी ऋणात्मक हुआ है जबकि रायसिंहनगर में सुधार शून्य है। केवल श्रीविजयनगर, घड़साना व श्रीकरणपुर में ही सुधार हुआ है।
किस पंचायत को कितने अंक
श्रीविजयनगर-97.39 अंक
अनूपगढ-88.90 अंक
घडसाना-85.14 अंक
सादुलशहर-84.44 अंक
श्रीकरणपुर-80.05 अंक
पदमपुर-77.75 अंक
श्रीगंगानगर-77.64 अंक
सूरतगढ-72.07 अंक
रायसिंहनगर-67.38 अंक
सीईओ अब खुद करने लगे विजिटस्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति रिपोर्ट में फिसड्डी रहने वाली ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों में अब सीईओ ने स्वयं ही विजिट करना शुरू किया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब तक सूरतगढ़, सादुलशहर, घड़साना, अनूपगढ, पदमपुर व श्रीकरणपुर का विजिट कर चुके है। इसके अलावा कई जगहों पर ग्राम पंचायतों में भी निरीक्षण किया गया है जिससे ग्रामीण इलाकों में बकाया कार्यो में तेजी आएगी।

Home / Sri Ganganagar / जिला स्तर की रैकिंग में पांच बीडीओ फिसड्डी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो