scriptRajasthan News : महात्मा गांधी स्कूलों में स्थापित हुई हाईटेक रोबोटिक्स लैब, अब मिलेगी इन उपकरणों की सुविधा | Hi-tech robotics lab worth Rs 31.52 lakh established in Mahatma Gandhi schools in Sriganganagar-Anupgarh district | Patrika News
श्री गंगानगर

Rajasthan News : महात्मा गांधी स्कूलों में स्थापित हुई हाईटेक रोबोटिक्स लैब, अब मिलेगी इन उपकरणों की सुविधा

प्रदेशभर के विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी पढ़ने की सुविधा देने वाले महात्मा गांधी विद्यालयों में रोबोटिक्स लैब की व्यवस्था शिक्षा विभाग की ओर से की गई है। इस नवाचार के तहत श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ के 10 जबकि राज्य के 300 महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल शामिल है।

श्री गंगानगरApr 13, 2024 / 12:32 pm

Kirti Verma

hi-tech_robotics_lab.jpg

प्रदेशभर के विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी पढ़ने की सुविधा देने वाले महात्मा गांधी विद्यालयों में रोबोटिक्स लैब की व्यवस्था शिक्षा विभाग की ओर से की गई है। इस नवाचार के तहत श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ के 10 जबकि राज्य के 300 महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल शामिल है। समसा की ओर से स्थापित की गई इस एक रोबोटिक्स लैब पर 3 लाख 15 हजार 248 रुपए की राशि खर्च की गई है। इससे विद्यार्थी इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, एआई व मशीन लर्निंग से जुड़े करीब 100 उपकरणों से नवाचार व आविष्कार करना सीखेंगे।

यह भी पढ़ें

वैभव गहलोत को जिताने के लिए पत्नी हिमांशी की भावुक अपील, वायरल होने लगा वीडियो

इन 10 स्कूलों का हुआ चयन
शिक्षा विभाग के अनुसार जिले में दस महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों का चयन किया गया है। इसमें साधुवाली व फरीदसर को प्रथम चरण में और द्वितीय चरण में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल करणपुर, रायसिंहनगर, इंदिरा चौक श्रीगंगानगर, नेतेवाला, श्रीविजयनगर, नई मंडी घड़साना, पदमपुर व महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल सादुलशहर का चयन किया गया है।

जिलेभर के 10 महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में रोबोटिक्स लैब में उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। इसमें आधुनिक तकनीक से जुड़ने के साथ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और आविष्कार की भावना के विकास के लिए नवाचार किया जा रहा है।
-अरविंद्र सिंह, एडीपीसी, समग्र शिक्षा अभियान, श्रीगंगानगर।


लैब में मिलेगी इन उपकरणों की सुविधा
कार्यक्रम अधिकारी जयकुमार ने बताया कि रोबोटिक लैब के लिए महात्मा गांधी स्कूलों को करीबन 100 तरह के रोबोटिक उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। इनमें रोबोटिक कार, स्मार्ट डिवाइस स्टेम किट, रोबोटिक किट, होम ऑटोमेटिक किट, मेटल डिटेक्टर किट, लाइफ साइंस वॉइस कंट्रोल्ड रोबोटिक किट, प्रोजेक्टर स्टेम किट, टेलीस्कोप, प्रिंटिंग प्रेस स्टेम किट, आरड्यूनो कोडिंग स्टेम किट, मल्टीफंक्शनल रोबोटिक किट, ड्रोन, थ्री डी प्रिंटर, कलर रिकॅगनीशन सेंसर, आर्मी टैंक जैसे कई अन्य रोबोटिक किट शामिल है।

यह भी पढ़ें

रावतभाटा में उपाध्यक्ष सहित छह पार्षद कांग्रेस से निष्कासित, लगे गंभीर आरोप



जिले का गणित
जिले में रोबोटिक्स लैब स्थापित की 10
जिले में रोबोटिक्स लैब पर राशि खर्च की 31,52,480 रु

राज्य का गणित
राज्य में रोबोटिक्स लैब स्थापित की 300
राज्य में रोबोटिक्स लैब पर राशि खर्च की 9,45,74,400 रु

शिक्षकों को दिया जा रहा तीन दिवसीय प्रशिक्षण
लैब्स के लिए चयनित स्कूलों के विज्ञान, गणित व कंप्यूटर शिक्षकों को 3 दिन का प्रशिक्षण देकर दक्ष किया जा रहा है। जिले में दो स्कूलों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आठ स्कूलों में कंपनी के प्रतिनिधि समीर खान की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण मेें इन शिक्षकों को रोबोट व मशीनरी सहित विभिन्न उपकरणों को जोड़कर नया उत्पाद तैयार करने के गुर सिखाए जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो