
भरे मंच से पापा के लिए वोट अपील, वायरल हो रहा अशोक गहलोत की पोती काश्विनी का ये वीडियो
[typography_font:14pt]प्रत्याशियों के प्रचार अभियान के दौरान उनका जातिगत वोट बैंक पर कितना विशेष फोकस बना हुआ है, इसका अंदाज़ा कराता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व सीएम अशोक गहलोत की बहु और कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत की पत्नी हिमांशी गहलोत समाज के बीच वोट अपील करती दिख रहीं हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस के 'खजांची' ही हो गए BJP में शामिल, अब कौन संभालेगा खातों का ज़िम्मा?
[typography_font:14pt;" >31 सेकंड के इस वायरल वीडियो में हिमांशी गहलोत माली समाज से वैभव गहलोत के पक्ष में वोट करने की भावुक अपील कर रही हैं। वे कहतीं हैं कि अब वक्त आ गया है ये समझने का कि राजनीति में हमारे समाज के लोग बहुत कम हैं। वे लोगों से ही पूछती हैं कि आज पूरे भारत में हमारे समाज के कितने ही तो मुख्यमंत्री, मंत्री और राजनेता हैं जो अच्छे पदों पर बैठे हैं।
Published on:
12 Apr 2024 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
