scriptVideo : सीवरेज के नाले पर बना दी सीसी रोड | made cc road on sewerage drain | Patrika News
श्री गंगानगर

Video : सीवरेज के नाले पर बना दी सीसी रोड

-गंदे पानी की निकासी नहीं होने से परेशान थे लोग
-नाले पर रोड क्यों बनाई
-किसी के पास जवाब नहीं
 

श्री गंगानगरJan 23, 2018 / 05:46 pm

vikas meel

road

road

श्रीगंगानगर.

दस दिन से भी अधिक समय से पुरानी आबादी क्षेत्र के कई इलाकों में नालों का पानी सड़कों पर पसरा है। हालात बेकाबू होने पर नगर परिषद की ओर से तुरत-फुरत नालों की सफाई करवाने के बावजूद पानी की निकासी नहीं हो रही है। नगर परिषद को संभालने वालों ने कभी ‘साजिश’ की आशंका बताकर तो कभी ‘कारस्तानी’ का बहाना बनाकर अपनी कमियां छिपाने का प्रयास किया। कई दिनों से चल रही इस आपाधापी में सोमवार को एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि रवि चौक से आगे बड़े गड्ढे तक जाने वाले नाले पर सीसी रोड बना दी गई, जिससे नाला ढक गया और लंबे समय से उसकी सफाई नहीं हो सकी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद इसी कारण पुरानी आबादी क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही। पता चलने पर जेसीबी से नाले के ऊपर बनी सीसी रोड को तोड़ा गया तो पता चला कि नाला जाम था। इसी कारण क्षेत्र के गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही थी।

 

कई दिनों से घरों के आगे गंदा पानी खड़ा होने की परेशानी झेल रहे पुरानी आबादी के लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद है। नगर परिषद की लापरवाही से ही इलाके में एक नाला ब्लॉक हो गया, जिसकी वजह से सीवरेज पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई। नगर परिषद ने रवि चौक से आगे बड़े खड्ढ़े तक सीसी रोड बना डाली। इस कारण नाले की सफाई नहीं हुई। नगर परिषद ने सोमवार को सीसी रोड को एक्सकेवेटर मशीन से तोडऩे की कार्रवाई शुरू की तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि सीसी रोड को नहीं तोडऩे दिया जाएगा। नाला खुला होने पर छोटे बच्चों के गिरने की आशंका बनी रहती है। इस पर नगर परिषद ने पुरानी आबादी पुलिस थाने से जाब्ता बुलाया, जिसकी मौजूदगी में सीसी रोड तुड़वाने की कार्रवाई की गई। विरोध कर रहे लोगों से परिषद अधिकारियों ने कहा कि जब तक अवरुद्ध नालों की सफाई नहीं होगी, तब तक गंदे पानी की निकासी होना संभव नहीं है।

 

अधिकारी बोले, अब सफाई करवाएंगे
सीसी रोड तोडऩे की कार्रवाई के दौरान नगर परिषद के सहायक अभियंता मंगत सेतिया, सुखपाल कौर, फायर ऑफिसर गौतम लाल व पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी नरेश झौरड़ आदि मौजूद रहे। वहां पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। नाले के ऊपर से सीसी रोड हटी तो पता चला कि नाला पूरी तरह से जाम है। इसी कारण सीवरेज का पानी आगे नहीं जा रहा था। परिषद अधिकारियों का कहना है कि अब नाले को साफ करवाया जाएगा। नाले पर सीसी रोड क्यों बनाई गई? इसका परिषद के तकनीकी अधिकारियों और आयुक्त के पास कोई जवाब नहीं था। नगर परिषद की टीम नालों की सफाई में जुटी है, लेकिन हालात में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा है। पुरानी आबादी, आदर्श पार्क व वार्ड नंबर 24 आदि क्षेत्र में अधिकतर नाले अभी भी ब्लॉक ही हैं। इस कारण लोगों की परेशानी कम होने का नाम तक नहीं ले रही है। पार्षद राजा चुघ ने भी आयुक्त से वार्ड नंबर 21 में सीवरेज के नाले ब्लॉक होने की समस्या बताई और इसका निस्तारण करने की मांग की।

 

पुरानी आबादी क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी नहीं होने का कारण रवि चौक क्षेत्र के पास नाला जाम होना है । नाले पर सीसी रोड बना दी गई थी, जिसे पुलिस की मौजूदगी में तुड़वाया गया है। नाले पर सड़क क्यों और किन परिस्थितियों में बनाई गई, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती।
सुनीता चौधरी, आयुक्त,नगर परिषद, श्रीगंगानगर।

Home / Sri Ganganagar / Video : सीवरेज के नाले पर बना दी सीसी रोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो