scriptVideo : नवोदय विद्यालय परीक्षा : प्रवेश पत्र में खामियों से परीक्षार्थी और अभिभावक हुए परेशान | mistake in admit card of navodaya exam, students faced problems | Patrika News
श्री गंगानगर

Video : नवोदय विद्यालय परीक्षा : प्रवेश पत्र में खामियों से परीक्षार्थी और अभिभावक हुए परेशान

-जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर 2394 परीक्षार्थियों में से 1352 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 1042 नहीं आए
 

श्री गंगानगरApr 21, 2018 / 08:51 pm

vikas meel

students appearing in navodaya exam

students appearing in navodaya exam

श्रीगंगानगर.

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए शनिवार को जिले के आठ परीक्षा केंद्रों में परीक्षा हुई। इसमें 2394 परीक्षार्थियों में से1352 परीक्षा में शामिल हुए और 1042 परीक्षा देने नहीं आए। ऑनलाइन आवेदन और प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी होने से कई प्रकार की तकनीकी खामियों और त्रुटियों से परीक्षार्थी और अभिभावकों परेशान होना पड़ा। परीक्षा सुबह 11.30 बजे से 1.30 तक हुई। हालांकि परीक्षार्थी सुबह 10 बजे ही सेंटर पर पहुंच गए।


जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपर्पज स्कूल में 359 में 182 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और राजकीय बालिक उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक स्कूल में 377 में परीक्षार्थी शामिल हुए। समान परीक्षा योजना प्रभारी भूपेश कुमार शर्मा ने बताया कि यहां पर 359 में 177 विद्यार्थी अनुपस्थिति रहे। प्रवेश पत्र को लेकर कुछ परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई। फिर भी इन बच्चों को टेंपों पर चढ़ाकर मटका चौक स्कूल तक पहुंचा दिया। इस बीच जिला शिक्षा अधिकारी (प्रांरभिक)हरचंद गोस्वामी ने मल्टीपर्पज स्कूल में परीक्षा का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।

 

प्रवेश पत्र में गलती, एक से दूसरे स्कूल भागते रहे

गांव फतूही की कोमल का प्रवेश पत्र में रोल नंबर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपर्पज स्कूल अंकित किया हुआ था। स्कूल में पहुंची तो अभिभावकों को कहा यहां पर 359 रोल नंबर तक ही है और आगे के रोल नंबर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक में है। वहां जाने पर अभिभावकों को कहा कि आपके प्रवेश पत्र में मल्टीपर्पज स्कूल लिखा हुआ है। इसलिए आप वहीं पर परीक्षा देने जाओ? इस पर अभिभावकों ने विरोध करते हुए कहा कि परीक्षा शुरू होने वाली है और आप प्रवेश पत्र को लेकर परीक्षार्थियों को इधर-उधर दौड़ा रहे हो।

 

रोल नंबर नहीं मिला तो राने लगी

मल्टीपर्पज स्कूल में शहर की पुरानी आबादी निवासी फैजल गोस्वामी को उसका प्रवेश पत्र में सेंटर देखकर उसका पिता बच्ची को स्कूल में छोड़कर घर चला गया। मल्टीपर्पज स्कूल में बच्ची को कहा कि आपका रोल नंबर यहां नहीं है आप मटका चौक स्कूल में जाए। बच्ची जब मटका चौक स्कूल पहुंची तो पहले कुछ बताया नहीं। फिर बच्ची घबरा कर रोने लगी। इसके बाद बच्ची को मटका चौक स्कूल में रोल नंबर ऑनलाइन दुरुस्त कर परीक्षा करवाई गई।


अंग्रेजी की बजाए हिंदी में हुआ पेपर

कुछ परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन करते समय पेपर में अंग्रेजी अंकित किया था और अब प्रवेश पत्र में हिंदी होने से पेपर हिंदी में हुआ। कुछ ने हिंदी में फार्म भरा और अब पेपर अंग्रेजी में हुआ। इसको लेकर कई परीक्षार्थी उलझन में रहे। कुछ परीक्षार्थियों की ऑनलाइन फीडिंग में डेट ऑफ बर्थ तक बदल दी गई।


जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन लिए। इस कारण प्रवेश पत्र आदि में कुछ जगह दिक्कतें आई है। जिले में 2394 में 1352 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
एसके रॉय, प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय महियांवाली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो