scriptदो माह तक कार्मिकों के अवकाश नही होगें स्वीकृत : कलक्टर | no leave will be sanctioned to employee for next 2 months | Patrika News
श्री गंगानगर

दो माह तक कार्मिकों के अवकाश नही होगें स्वीकृत : कलक्टर

-आगामी दो माह तक अवकाश स्वीकृत नही किए जाएंगे

श्री गंगानगरApr 21, 2018 / 09:15 pm

vikas meel

demo pic

demo pic

श्रीगंगानगर.

जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि राज्य सरकर के निर्देशानुसार जिले में एक मई से 30 जून 2018 तक राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2018 का आयोजन किया जाएगा। इससमें 15 विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। कलक्टर शनिवार को कलक्ट्रेट सभाहाल में न्याय आपके द्वार अभियान की पूर्व तैयारी से संबंधित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

Video : नवोदय विद्यालय परीक्षा : प्रवेश पत्र में खामियों से परीक्षार्थी और अभिभावक हुए परेशान

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आगामी दो माह तक अवकाश स्वीकृत नही किए जाएंगे। उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविर में सक्ष्म अधिकारी उपस्थित रहेंगे। । प्रत्येक विभाग अपने अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे तथा अभियान के दिन आने वाली समस्याओं का निस्तारण सौ प्रतिशत करना होगा।

ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ भयंकर हादसा, बस-ट्रक समेत तीन वाहन भिड़े, 8 घायल

पुलिसकर्मियों ने जाना सकारात्मक सोच के साथ जीना

श्रीगंगानगर. पुलिस की ओर से शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित सत्र में जयपुर से आए प्रेरक की ओर से पुलिसकर्मियों को सकारात्क विचार उत्पन्न करने के लिए प्रेरित किया गया।

मां करती थी अपने बच्चों को प्रताड़ित, नहीं देती खाना, वजह जानने के लिए क्लिक करें

सीओ सिटी ने बताया कि जयपुर से आए प्रेरक मोतीलाल वर्मा ने सत्र के दौरान पुलिसकर्मियों को बताया कि सकारात्मक सोच के साथ कैसे जीना चाहिए। । उनकी ड्यूटी में तनाव, समस्याएं व काम का बोझ बना रहता है।

प्रशिक्षण काल में ही पटवारी दे रहे नौकरी से इस्तीफा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

जिसके चलते वे अपनी लाइफ स्टाइल की तरफ ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिससे तनाव बढ़ता है। इनको दूर करने के लिए प्रकृति की तरफ जाएं, शुद्ध खान पान की तरफ ध्यान दें और विचारों में सकारात्मकता लाएं। जिससे उनका तनाव कम हो सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो