scriptअब श्रीगंगानगर के नजदीक पहुंची टिड्डियां | Now locusts reached near Sriganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

अब श्रीगंगानगर के नजदीक पहुंची टिड्डियां

कृषि विभाग कहना, डरने की बात नहीं, पहले से सुधरी है स्थिति

श्री गंगानगरJan 22, 2020 / 01:50 am

Ajay bhahdur

अब श्रीगंगानगर के नजदीक पहुंची टिड्डियां

अब श्रीगंगानगर के नजदीक पहुंची टिड्डियां

श्रीगंगानगर. जिले के काफी किसानों के कड़ाके की ठंड में परेशानी के पसीने छुड़ाने वाली टिड्डियां अब जिला मुख्यालय, श्रीगंगानगर के नजदीक तक पहुंच गई है। निकटवर्ती गांव महियांवाली क्षेत्र में बिड़ला स्कूल, 1, 3, 13 एचएच एवं 6 एमएल में मंगलवार को टिड्डियां देखे जाने की सूचना मिलते ही कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. जीआर मटोरिया ने सहायक निदेशक डॉ. रमेशचंद्र बराला के नेतृत्व में टीम भेजी। इसने देर शाम तक फसलों और इधर-उधर जायजा लिया। बराला ने बताया कि बुधवार सुबह फिर मौका मुआयना कर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी तो इक्का-दुक्का, छितराई हुई टिड्डियां नजर आई है। चूनावढ़ क्षेत्र से भी टिड्डी आने के फोन आए हैं। कृषि अधिकारी सुरजीत बिश्नोई, चन्द्रप्रकाश गोदारा, पप्पूराम जाखड़, कृषि पर्यवेक्षक विजय चुघ आदि नजर रखे हुए हैं।
उप निदेशक डॉ. मटोरिया के अनुसार नए स्थानों पर टिड्डियों से डरने जैसी कोई बात अभी नहीं है। पहले से स्थिति सुधरी है। मंगलवार को अनूपगढ़, घड़साना, रावला क्षेत्र में टिड्डियां नहीं के बराबर देखी गई। रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर क्षेत्र में ये कुछ जगह नजर आई है। विभाग एवं टिड्डी नियंत्रण दल स्थानीय किसानों के सहयोग से पूरी सजगता बरत रहे हैं।
कृषि विभाग के अनुसार जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते हालात का नियमित ब्यौरा ले रहे हैं। उन्होंने वास्तविक स्थिति जानने के लिए गिरदावरी शुरू करवा दी है। संबंधित पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक यह काम कर रहे हैं। बीमा कम्पनी को अपना प्रतिनिधि साथ में रखने का भी कहा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो