scriptएक हजार विद्युत पोल, 32 विद्युत ट्रांसफार्मर व 2 जीएसएस हुए क्षतिग्रस्त | Patrika News
श्री गंगानगर

एक हजार विद्युत पोल, 32 विद्युत ट्रांसफार्मर व 2 जीएसएस हुए क्षतिग्रस्त

-श्रीगंगानगर वृत के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित,आमजन की बढ़ी परेशानी

श्री गंगानगरJun 07, 2024 / 01:43 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.इलाके में गुरुवार दोपहर बाद आए तेज अंधड़ से श्रीगंगनगर वृत में विद्युत सप्लाई का सिस्टम पूरी तरह गड़बड़ा गया। विद्युत सप्लाई ठप होने से जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। साथ ही छोटे-मोटे उद्योग धंधे आदि ठप हो गए। इस बीच विद्युत सप्लाई बाधित होने से आम व्यक्ति की परेशानी बढ़ गई। अंधड़ की वजह से श्रीगंगानगर वृत में विद्युत पोल,विद्युत ट्रांसफार्मर,एलटी लाइन,विद्युत लाइनें और 33 केवी जीएसएस आदि क्षतिग्रस्त हो गए। इस कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जिले भर में विद्युत सप्लाई ठप हो गई। हालांकि जिला मुख्यालय पर एक बार विद्युत सप्लाई दिन में बाधित हुई थी,बाद में निगम की टीम ने एक-एक कर विद्युत फीडर चालू कर विद्युत सप्लाई बहाल कर दी। उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार व रविवार को भी आए तेज अंधड़ से निगम के 350 विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर आदि क्षतिग्रस्त होने से लाखों रुपए का निगम का आर्थिक नुकसान हुआ था।

विद्युत सप्लाई हुई ठप,लाखों रुपए का नुकसान

  • जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता लाभ सिंह मान ने बताया कि श्रीगंगानगर वृत में करीब एक हजार विद्युत पोल,32 विद्युत ट्रांसफार्मर, दो 33 केवी जीएसएस क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस कारण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई का सिस्टम बाधित हुआ है। एसई मान ने बताया कि सूरतगढ़ के टिब्बा क्षेत्र के सोमासर व भोजूसर में 33 केवी जीएसएस क्षतिग्रस्त हो गए। जीएसएस को अंधड़ से काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा रावला, घड़साना, अनूपगढ़, श्रीविजयनगर,रायसिंहनगर,श्रीकरणपुर,पदमपुर,सूरतगढ़ आदि क्षेत्र में विद्युत तंत्र को काफी नुकसान हुआ है। निगम के पास अभी प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है। शुक्रवार तक अंधड़ से विद्युत तंत्र को हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा।

Hindi News/ Sri Ganganagar / एक हजार विद्युत पोल, 32 विद्युत ट्रांसफार्मर व 2 जीएसएस हुए क्षतिग्रस्त

ट्रेंडिंग वीडियो