scriptशुभ शक्ति योजना में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन शुरू | physical verification of documents in shubh shakti yojana | Patrika News
श्री गंगानगर

शुभ शक्ति योजना में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन शुरू

-पहले दिन तीन सौ लोगों को मूल दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया

श्री गंगानगरJun 18, 2018 / 08:20 pm

vikas meel

demo pic

demo pic

-पहले दिन तीन सौ लोगों को मूल दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया

श्रीगंगानगर.

शुभ शक्ति योजना में सोमवार को पंचायत समिति श्रीगंगानगर कार्यालय परिसर में स्थित अटल सेवा केंद्र में योजना में जमा हुए आवेदन पत्रों के मूल दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया गया। दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे लंबी लाइन लगी रही।

 

हर कोई पहले मूल दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए कड़ी मशक्कत करते देखा गया। काफी भीड़ होने पर लोगों को गर्मी के मौसम में परेशानी हुई। पंचायत समिति के कार्मिक प्रतिक्षा ठक्कर व उसकी सहयोगी पवनदीप कौर की डयूटी इस कार्य में लगी हुई। पहले दिन सूची के अनुसार तीन सौ लोगों को बुलाकर मूल दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके लिए अटल सेवा केंद्र के बाहर सूची चस्पा कर दी गई। लोग सूची में नाम देखकर लोगों भौतिक त्यापन करवाने क कार्रवाई की रही है।

‘कोचुवेली और नांदेड़ एक्सप्रेस को गंगानगर तक विस्तारित किया जाएगा’

उल्लेखनीय है कि भौतिक सत्यापन के क्रियान्वयन में जिला कार्यालयों को कई प्रकार की कठिनाईयां आ रही थी। इसमें श्रमिकों का दूरस्थ स्थानों पर आवास होना,वाहन सुवधिा उपलब्ध न होना तथा निर्माण श्रमिकों का सत्यापन के दौरान आवास पर उपलब्ध नहीं होना आदि शामिल है। इस कारण लंबे समय से शुभ शक्ति योजना में बड़ी संख्या में जिला कार्यालयों में आवेदन लंबित पड़े हैं और पात्र परिवार चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं।

जॉर्डन हत्याकांड : रिमांड पर लिए लॉरेंस गैंग के तीन आरोपी

इन मूल दस्तावेजों की होगी जांच

हितकारी अपनी अविवाहिता पुत्री सहित मूल पंजीकरण प्रमाण-पत्र,भामाशाह तथा आधार कार्ड, नियोजक का प्रमाण पत्र,बैंक पासबुक,पुत्री की शैक्षणिक योग्यता एवं जन्म तिथि प्रमाण पत्र आदि लेकर स्वयं सत्यापन करने के लिए पंजीकृत जिले के श्रम कार्यालय व पंचायत समिति कार्यालय परिसर में किया जाएगा।

Home / Sri Ganganagar / शुभ शक्ति योजना में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो