scriptध्वजा यात्रा में झूमे बाबा श्याम के भक्त | Religious procession taken out regarding | Patrika News
श्री गंगानगर

ध्वजा यात्रा में झूमे बाबा श्याम के भक्त

Religious programme : भजनों की धुन पर झूमते लोग, रंग गुलाल उड़ाते बाबा श्याम के भक्त और हाथों में रंग बिरंगी ध्वजाएं लेकर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने का उत्साह।

श्री गंगानगरMar 03, 2020 / 12:16 pm

jainarayan purohit

ध्वजा यात्रा में झूमे बाबा श्याम के भक्त

ध्वजा यात्रा में झूमे बाबा श्याम के भक्त

श्रीगंगानगर. भजनों की धुन पर झूमते लोग, रंग गुलाल उड़ाते बाबा श्याम के भक्त और हाथों में रंग बिरंगी ध्वजाएं लेकर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने का उत्साह। शहर में सोमवार सुबह निकली बाबा श्याम की ध्वजायात्रा में कुछ एेसा ही माहौल था। मौका था श्याम सतरंगी फाल्गुन मेले के क्रम में शहर के गीता भवन से निकली श्याम ध्वजा यात्रा का। शहर की सडक़ों पर सुबह करीब नौ बजे ध्वजायात्रा निकली तो माहौल श्याम मय हो गया। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए ध्वजायात्रज्ञ सुदामानगर स्थित श्री खाटूश्याम धाम मंदिर में पहुंची। इसके साथ ही मंदिर में श्रीश्याम सतरंगी फाल्गुन मेला शुरू हो गया है।
मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि मेला दो मार्च से सात मार्च तक मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा। यात्रा का शहर के विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह पुष्पमालाओं से स्वागत किया। यात्रा में रथ पर सजे बाबा श्याम के दरबार के दर्शन के लिए लोग पहुंचे। यात्रा से पूर्व श्याम भक्तों ने सुबह ओम श्री श्याम देवाय नम: महामंत्र का जाप किया।
यात्रा के बाद श्रद्धालु देर तक मंदिर में झूमते रहे। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाया गया। सेवादार जसवंत सोडा व फूल चंद ने बताया कि मंगलवार को श्री बालाजी संगीतमय सुंदरकांड मंडल की ओर से दोपहर साढ़े तीन बजे से सुंदरकांड पाठ करवाया जाएगा। इसके बाद रात सवा नौ बजे श्याम बाबा का जागरण होगा। सुबह दस से बारह बजे तक रामनाम जाप किया जाएगा।

Home / Sri Ganganagar / ध्वजा यात्रा में झूमे बाबा श्याम के भक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो