scriptतीन जिलों से चुराए दस बाइक, तीन काबू | Patrika News
श्री गंगानगर

तीन जिलों से चुराए दस बाइक, तीन काबू

घमूड़वाली पुलिस ने बाइक किए बरामद, और भी खुलासा होने की संभावना
तीन जिलों से चुराए दस बाइक

श्री गंगानगरMay 04, 2024 / 12:39 pm

surender ojha

  • घमूड़वाली पुलिस ने बाइक किए बरामद, और भी खुलासा होने की संभावना

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिले में पिछले तीन महीने में बाइक चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को घमूड़वाली पुलिस ने गिरफ़तार किया है। इन अपराधियों के कब्जे से चोरी किए गए दस बाइक रिड़मलसर पुलिस चौकी ने बरामद किए है। श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान और घमूड़वाली थाना प्रभारी पृथ्वीराज की अगुवाई में पुलिस की विशेष टीम ने जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों के संबंध में अपराधियों की धरपकड़ की मुहिम शुरू की। सीओ चौहान ने बताया कि शुक्रवार को रिड़मलसर पुलिस चौकी ने तीन संदिग्धों से पूछताछ की तो उन्होंने पिछले तीन महीनों में श्रीगगानगर, हनुमानगढ व अनूपगढ से दस मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। इन बाइक को बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी गांव 21 आरबी हाल रिड़मलसर निवासी 18 वर्षीय जुगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा पुत्र जगसीर सिंह, गांव 2 सीसी निवासी 20 वर्षीय मनप्रीत सिंह उर्फ शेडी पुत्र पालाराम, राजियासर क्षेत्र गांव भोजेवाला हाल गांव साजनवाला निवासी 20 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र कालूराम को गिरफतार किया।

इन-इन जगहों पर की बाइक चोरियां

पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने तीन माह पहले पुरानी आबादी दरगाह के पास, दस दिन पहले रायसिंहनगर के मेन बाजार में, दो माह पहले जिला मुख्यालय पर जस्सासिंह मार्ग के पास, रायसिंहनगर में अनूपगढ़ रोड पर फर्नीचर की दुकान के आगे से, एक माह पहले पदमपुर क्षेत्र सीसी हैड से, दो दिन पहले गजसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास, एक माह पहले गोलूवाला नहर के पास घर के आगे से, एक माह पूर्व पदमपुर कोर्ट के पास, दो माह पहले श्रीगंगानगर पीएमजी हॉस्पिटल के पास, एक माह पहले श्रीगंगानगर में पदमपुर रोड पर कोढियों वाली पुलिया के पास से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की इस टीम में एएसआई सुरेश चन्द्र की अगुवाई में तीनों आरोपियेों से पूछताछ की गई है। इन आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में सुराग जुटाया जा रहा है।



Home / Sri Ganganagar / तीन जिलों से चुराए दस बाइक, तीन काबू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो