scriptविद्युत तंत्र गड़बड़ाया, ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि को चार घंटे का लंबा विद्युत कट | Patrika News
श्री गंगानगर

विद्युत तंत्र गड़बड़ाया, ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि को चार घंटे का लंबा विद्युत कट

-रात्रि दस से एक बजे, दो से तीन बजे तक चार घंटे की कटौती
-जिला मुख्यालय पर विद्युत सिस्टम ओवर लोड, बार-बार बाधित हो रही है विद्युत सप्लाई

श्री गंगानगरMay 25, 2024 / 12:26 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.गर्मी बढ़ने के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत खपत भी बढ़ती जा रही है। इस कारण विद्युत तंत्र गड़बड़ा रहा है। श्रीगंगानगर वृत की बिजली की खपत 78 लाख यूनिट तक पहुंच चुकी है। निगम के अनुसार गुरुवार रात्रि ग्रामीण क्षेत्र में श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले में रात्रि दस बजे से एक बजे तक तीन घंटे और फिर रात्रि दो बजे से तीन बजे तक एक घंटे सहित चार घंटे का कट लगा। गर्मी के मौसम में विद्युत सप्लाई बाधित होने से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर गुरुवार रात्रि को बसंती चौक क्षेत्र के हरदीप सिंह कॉलोनी, शहर की पुरानी आबादी, जवाहरनगर सहित अन्य क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बार-बार बाधित होती रही। इस कारण लोगों को रात्रि को बहुत ज्यादा परेशानी हुई।

इस कारण की जा रही है विद्युत कटौती

  • सूरतगढ़ थर्मल, काली सिंध, बीटीपीएस प्लॉट्स की एक-एक इकाई और राजवेस्ट की दो इकाइयों के बंद होने पर रियल टाइम पावर पर्चेंजिंग में पावर की उपलब्धता की कमी आ गई। इस कारण लोड डिस्पेच सेंटर (एसएलडीसी )जयपुर की ओर से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डेढ़ से दो घंटे की अघोषित कटौती की जा रही है। श्रीगंगानगर जिले में चार घंटे से अधिक की कटौती की गई।

इस तरह बाधित हो रही है विद्युत सप्लाई

  • शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत लाइनों में फाल्ट आने, फयूज उडऩे, वोल्टेज लो होने,विद्युत ट्रांसफार्मर जलने, डीपी में फाल्ट आने,लाइन टूटने और लाइनों पर पेड़ गिरने सहित अन्य कारणों से विद्युत सप्लाई में व्यवधान आ रहा है। अत्यधिक गर्मी की वजह से विद्युत सिस्टम में बार-बार व्यवधान आ रहा है।

रात्रि को लगाया विद्युत ट्रांसफार्मर

  • रायसिंहनगर तहसील क्षेत्र के गांव 41 एनपी में गुरुवार रात्रि 12 बजे विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया। इस कारण गांव में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। इसको लेकर अमरनाथ के नेतृत्व में ग्रामीण निगम के कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण विकास पूनिया व सहायक अभियंता चंद्रशेखर ओझा से मिलकर गांव में 40 केवीए का नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। रायसिंहनगर स्ट्रोर में विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं था। इस पर निगम के एसई मान से बातकर नया विद्युत ट्रांसफार्मर श्रीगंगानगर स्टोर से आवंटित करवाकर गांव में रात्रि साढ़े आठ बजे नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत सप्लाई बहाल की गई।

मई माह का गणित

  • श्रीगंगानगर वृत में औसत व प्रतिदिन बिजली की खपत
  • श्रीगंगानगर वृत में 23 मई 2024 को विद्युत खपत: 77.66 लाख यूनिट
  • श्रीगंगानगर वृत में 23 मई 2023 को विद्युत खपत: 73.52 लाख यूनिट

पिछले वर्ष की तुलना में मई माह में औसत बिजली की खपत

  • श्रीगंगानगर वृत में एक से 23 मई 2024 तक विद्युत की औसत खपत: 62.72 लाख यूनिट
  • श्रीगंगानगर वृत में एक से 23 मई 2023 तक विद्युत की औसत खपत: 53.54 लाख यूनिट

एक से 23 मई के बीच विद्युत खपत का गणित

  • श्रीगंगानगर वृत में एक से 23 मई 2024 तक विद्युत खपत:1442.64 लाख यूनिट
  • श्रीगंगानगर वृत में एक से 23 मई 2023 तक विद्युत खपत:1231.33 लाख यूनिट

सिस्टम ओवरलोड

  • गर्मी बहुत ज्यादा है। इस कारण बिजली की दिन प्रतिदिन खपत बढ़ती जा रही है। इस कारण गुरुवार रात्रि दो बार चार घंटे तक बिजली कटौती करनी पड़ी। इस बीच विद्युत निगम का सिस्टम ओवरलोड ही चल रहा है।
  • लाभ सिंह मान,अधीक्षण अभियंता,जोधपुर डिस्कॉम,श्रीगंगानगर।

Hindi News/ Sri Ganganagar / विद्युत तंत्र गड़बड़ाया, ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि को चार घंटे का लंबा विद्युत कट

ट्रेंडिंग वीडियो