scriptनन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की… | Patrika News
श्री गंगानगर

नन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की…

श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की रही धूम

श्री गंगानगरMay 19, 2024 / 08:27 pm

Ajay bhahdur

मौजपुर धाम में एमएसजी सत्संग व भण्डारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

सादुलशहर. शहर के वार्ड नं. 8 स्थित सहारणान बास में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर निकाली गई झांकी।

सादुलशहर. शहर के वार्ड नं. 8 स्थित सहारणान बास में श्री ठाकुर जी मंदिर में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा महोत्सव श्री ठाकुर जी मन्दिर सेवा समिति के तत्वावधान में विवेकानन्द गिरी जी महाराज, कनखल (हरिद्धार) के सानिध्य में जारी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर-नारी कथा का श्रवण करने के लिए पहुंच रहे हैं। कथा का पूजन प्रतिदिन मुख्य यजमान व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष महेन्द्रराज सहारण दम्पति की ओर से करवाया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूरा पण्डाल नन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की… के उद्घोष से गूंज उठा। कथावाचक ने वामन अवतार, रामावतार व श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा श्रवण करवाई। उन्होंने फरमाया कि भाग्यवान है, वह जिसके मुख से भगवान का नाम निकलता है। इंसान को अपने पाप कर्म का भोग, भोगना ही पड़ता है। इसलिए इंसान को पाप कर्म से बचना चाहिए। भगवान की भक्ति ही एकमात्र ऐसा उपाय है, जो इंसान के हृदय को स्वच्छ करती है। जो इंसान भगवान का भजन, जप, सिमरन करता है, उसका उद्दार हो जाता है।

अत्याचार को समाप्त करने व धर्म की स्थापना के लिए होता है प्रभु का अवतार

कथावाचक ने वामन अवतार की लीला के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जब-जब धरा पर अत्याचार, दुराचार व पाप बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने व धर्म की स्थापना के लिए होता है। सेवादार अरविन्द सहारण ने बताया कि सोमवार को कथा के पाचवें दिन श्री कृष्ण लीला व गोवर्धन पूजा का प्रसंग श्रवण करवाया जाएगा। कथा का समापन 23 मई को हवन व भण्डारे के साथ होगा।

Hindi News/ Sri Ganganagar / नन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की…

ट्रेंडिंग वीडियो