scriptहवा में बर्फ घुली, धूप के बावजूद सर्दी तेज | Today's Weather in Sriganganagar-18 January, 2020 | Patrika News
श्री गंगानगर

हवा में बर्फ घुली, धूप के बावजूद सर्दी तेज

Weather : इलाके में शनिवार को धूप ¡खिली तो सर्दी से तो राहत मिली लेकिन हवा में बर्फ घुली होने का एहसास पूरा दिन होता रहा।

श्री गंगानगरJan 18, 2020 / 02:59 pm

jainarayan purohit

हवा में बर्फ घुली, धूप के बावजूद सर्दी तेज

हवा में बर्फ घुली, धूप के बावजूद सर्दी तेज

श्रीगंगानगर. इलाके में शनिवार को धूप ¡खिली तो सर्दी से तो राहत मिली लेकिन हवा में बर्फ घुली होने का एहसास पूरा दिन होता रहा। धूप खिलने के साथ ही लोग छतों और पार्कों में नजर आने लगे लेकिन सर्दी का असर इलाके में बरकरार रहा।
सुबह दिन की शुरुआत में कोहरा रहा। इस दौरान सडक़ों पर निकले लोग सर्दी से बचाव के तमाम बचाव करते दिखे। अल सुबह शहर से रवाना होने वाली बसों और रेलों में यात्री बेहद कम रहे। सुबह करीब दस बजे के आसपास धूप खिली तो सर्दी से राहत मिली। इस दौरान स्कूलों के लिए रवाना हुए विद्यार्थियों के चेहरे पर राहत दिखी।
शाम ढलने के साथ एक बार फिर सर्दी का असर तेज होने लगा। इस दौरान पार्कों में रौनक बेहद कम रही। सर्दी के कारण खान-पान में बदलाव आया है। इन दिनों सडक़ किनारे सर्दी में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थ बिकने लगे हैं।

Hindi News/ Sri Ganganagar / हवा में बर्फ घुली, धूप के बावजूद सर्दी तेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो