scriptट्रांसपोर्टर अब सड़कों पर लगाएंगे नाके | transporters will not block roads | Patrika News
श्री गंगानगर

ट्रांसपोर्टर अब सड़कों पर लगाएंगे नाके

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

श्री गंगानगरJul 25, 2018 / 08:47 pm

vikas meel

file photo

file photo

– ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल छठे दिन भी जारी, बैठक कर कलक्टर को देंगे ज्ञापन
श्रीगंगानगर.

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांगे्रस के आह्वान पर ट्रांसपोटर्स की हड़ताल बुधवार को छठे दिन भी जारी रही। जिले भर की ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने अब गुरुवार से हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ मार्ग पर नाके लगाकर ट्रकों के आवागमन को पूरे तौर से ठप करने का निर्णय लिया है। केआर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी में बुधवार को हुई बैठक में माल के परिवहन को पूरी तरह रोकने का फैसला लिया गया। गंगानगर ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान विजय सैन ने बताया कि बैठक में मिनी ट्रक, कैंटर और पिकअप गाडिय़ों के भी संचालकों ने हड़ताल का समर्थन करने का निर्णय लिया।

 

बुधवार को हुई बैठक में थोक ट्रांसपोर्ट यूनियन के भूपेन्द्र बिश्नोई, नवतेज सिंह (केसरीसिंहपुर), रवि अग्रवाल (श्रीकरणपुर), सत्यनारायण डाल (अनूपगढ़), किशनलाल (रायसिंहनगर), राकेश ढाका (गोलूवाला), बलदेव सिंह संधू (जैतसर) और प्रेम कुमार (श्रीबिजयनगर), हनुमानगढ़ के प्रधान योगेन्द्र राठी, बजरी यूनियन के प्रधान अरूण बिश्नोई, पिकअप यूनियन के काशीराम वर्मा व कालूराम आदि ने भाग लिया। यह भी तय किया गया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे पंचायती धर्मशाला में बैठक कर मांगों के बारे में कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी, टोल समाप्ति आदि की मांग को लेकर ट्रांसपोर्ट यूनियनें हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल के कारण रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की सप्लाई प्रभावित हुई है। ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर लोडिंग और अनलोडिंग का काम रूक गया है।

 

फल-सब्जियों के भावों में उछाल

फल-सब्जी मंडी में सब्जियों और फल की आवक बुधवार को अचानक घट गई। इससे भावों में काफी उछाल आया। दिल्ली से शिमला मिर्च और अरबी, परमल और हिमाचल से टमाटर, पंजाब से आलू व प्याज की आवक काफी कम हुई। इससे टमाटर के थोक भाव 35 से 40 रुपए किलो रहे। फुटकर में टमाटर के भाव 60 रुपए किलो को पार कर गए। प्याज के भाव 14-15 रुपए किलो रहे। प्याज के थोक भावों में तीन रुपए प्रति किलो का उछाल आया है। कश्मीर से आने वाले सेब का थोक भाव भी 20 रुपए से उछलकर 35 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए। फल-सब्जी मंडी के सूत्र बताते हैं कि गुरुवार को सब्जी और फलों के भावों पर असर पडऩे की आशंका है। पिकअप और ट्रक बुधवार को कम सब्जियां लेकर गंगानगर पहुंचे।

Hindi News/ Sri Ganganagar / ट्रांसपोर्टर अब सड़कों पर लगाएंगे नाके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो