
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में अपनी टीम को पहुंचाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आज सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की लेकिन सूर्यकुमार यादव ने कमेंट कर महफिल लूट ली। दोनों खिलाड़ियों और उनकी टीमों के लिए यह आईपीएल सीजन एक अलग रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स जहां अंक तालिका में पहले स्थान पर रही और प्लेऑफ के लिए सबसे पहले क्वालीफाई किया तो मुंबई इंडियंस सबसे पहले अंतिम 4 की दौड़ से बाहर होने वाली टीम बनी। वह सबसे ज्यादा मैच हारकर आखिरी स्थान पर भी रही।
हालांकि सूर्या ने इस दौरान कई अच्छी पारियां खेली और वह पहले शुरुआती कुछ मैचों से बाहर भी रहे थे। दूसरी ओर रिंकू सिंह का पिछले साल वाला जादू इस सीजन अब तक नहीं दिखा है लेकिन उनकी टीम सबसे ज्यादा मैच जीत कर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है। अब कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जो 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक अपनी पूरानी फोटो शेयर की। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'नेमोनाडो प्लीज!' भारतीय क्रिकेट टीम के 360 बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए रिंकू सिंह से पूछा, 'कहां लेकर आना है।' इस फोटो पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सूरेश रैना ने भी कमेंट किया।
Published on:
20 May 2024 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
