scriptप्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृतियां में ‘ढिलाई’ | very few approvals in pradhan mantri aawas yojana | Patrika News
श्री गंगानगर

प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृतियां में ‘ढिलाई’

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में स्वीकृतियां जारी करने में ढिलाई बरती जा रही है।

श्री गंगानगरApr 07, 2018 / 08:41 pm

vikas meel

-31 मार्च तक 70 प्रतिशत तक आवासों की स्वीकृतियां जारी करनी थी

श्रीगंगानगर.

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में स्वीकृतियां जारी करने में ढिलाई बरती जा रही है। इस कारण 31 मार्च तक 7566 के लक्ष्य की 70 प्रतिशत स्वीकृतियां जारी नहीं जा सकी है। इसके लिए जिला परिषद ने 70 प्रतिशत लक्ष्य में 5360 आवासों की स्वीकृतियां जारी करने का लक्ष्य हर पंचायत समितियों को दिया था लेकिन अभी तक 3196 आवासों की स्वीकृतियां जारी की गई।

 

इसको जिला परिषद सीईओ और जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया था। इसमें पंचायत समिति श्रीगंगानगर और सादुलशहर के विकास अधिकारी की ढिलाई पर तत्कालीन सीईओ ने चार्जशीट भी दी थी। इसके बावजूद आवासों की स्वीकृतियां जारी करने में कोई तेजी नहीं आ रही।

आठ वर्षीय बालिका में पोलियो वायरस की आंशका होने पर हरकत में आई चिकित्सा टीम, लिए कई सैम्पल

ग्रामीण को एक आवास के लिए 1 लाख 48 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में फसल कटाई चल रही है। इस कारण स्वीकृत हुए आवासों का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो पा रहा। बीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारियों को हर गांव की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर मंजूर हुए आवास का कार्य शुरू करवाने और जहां पर आवास मंजूर नहीं हुआ है, वहां कागजी कार्रवाई पूर्ण कर आवास स्वीकृत करने पर जोर दिया है।

 

हर कोई नाम जुड़वाना चाहता है खाद्य सुरक्षा योजना में

-वर्ष 2017-18 का आवासों का लक्ष्य-7566

-31 मार्च तक लक्ष्य पूर्ण करना था-5360
– 31 मार्च तक अचीव किया- 3196

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवासों की स्वीकृतियां जारी करने के लिए ग्राम विकास अधिकारियों को पाबंद किया है।
इसके अलावा जिन लोगों ने आवास कंप्लीट कर लिए है इनको तृतीय किश्त की राशि दी जा रही है।

गुरतेजसिंह बराड़, विकास अधिकारी, पंचायत समिति श्रीगंगानगर ।

Home / Sri Ganganagar / प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृतियां में ‘ढिलाई’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो