7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: निर्माणाधीन 660 मेगावाट की सातवीं सुपर क्रिटीकल इकाई में ऊंचाई से गिरकर मजदूर घायल

घायल श्रमिक का सूरतगढ़ निजी चिकित्साल मे सिटी स्केन करने के बाद ईलाज चल रहा है

2 min read
Google source verification
under construction Super Critical Units worker injured

under construction Super Critical Units worker injured

Video: विधायक ने कहा कि विधानसभा में उठाया जाएगा मुद्दा, कार्मिकों की कब मिलेगी बकाया राशि

सूरतगढ़ थर्मल। निर्माणाधीन 660 मेगावाट क्षमता की सातवी इकाई में काम करते समय ऊंचाई से गिर कर श्रमिक घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन 660-660 मेगावाट क्षमता की निर्माणाधीन सातवी आठवी इकाई में काम करते समय मजदूर का पैर फिसलने से गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

आरटीई में प्रवेश के लिए एक विद्यार्थी 15 स्कूलों में कर सकता है ऑनलाइन आवेदन

बुधवार सुबह 660 मेगावाट क्षमता की सातवीं इकाई के बॉयलर पर करीब 5 मीटर ऊंचाई पर काम शुरू करने की तैयारी के दौरान लगी जाली से पैर फिसलने से गिर कर निर्माण कार्यो मे लगी पॉवर मेक कम्पनी में काम करने वाले तरनतारन पंजाब निवासी मजदूर विचित्र सिंह 35 वर्ष पुत्र पवन सिंह घायल हो गया।

Video: एटा सिंगरासर माईनर निर्माण की मांग, नेताओ व पुलिस प्रशासन में धक्का मुक्की

जिसे तुरन्त एम्बुलेंस से आवासीय कॉलोनी चिकित्सालय लाया गया। परियोजना की चिकित्सक सीमा मित्तल ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब 660 मेगावाट क्षमता की निर्माणाधीन सातवी इकाई के बॉयलर की 5 मीटर ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूर के गिरने से सिर में गम्भीर चोटे आई थी। जिसको प्राथमिक उपचार करने के बाद सूरतगढ़ रेफर कर दिया गया।

Video: राजस्थान लोक परिवहन सेवा से अनुबंधित दोनों बसें सीज, शांति भंग की आंशका में

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब निर्माणाधीन सातवी इकाई के बॉयलर की 5 मीटर ऊंचाई पर सामान लिफ्ट करते समय श्रमिक विचित्र सिंह 35 वर्ष का जाली से पैर फिसलने से नीचे गिर गया। घायल श्रमिक को एम्बुलेंस से आवासीय कॉलोनी चिकित्साल लाया गया। जहां पर परियोजना की चिकित्सक सीमा मित्तल ने सिर पर गम्भीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सूरतगढ़ रेफर कर दिया।

Video: क्या दुर्घटना के बाद ही चेतेगा प्रशासन, सीमा तक पहुँचती है सड़क