scriptगंगनहर में पानी लेने की मांग पर प्रदर्शन के लिए गांवों का दौरा | villages tour for demonstration on collectorate | Patrika News
श्री गंगानगर

गंगनहर में पानी लेने की मांग पर प्रदर्शन के लिए गांवों का दौरा

गंगनहर में शेयर के अनुरूप पानी लेने की मांग पर किसान संगठनों के 29 जून को कलक्ट्रेट प्रदर्शन के लिए किसान नेता गांवों का दौरा कर रहे हैं।

श्री गंगानगरJun 27, 2018 / 10:02 pm

vikas meel

file photo

file photo

श्रीगंगानगर.

गंगनहर में शेयर के अनुरूप पानी लेने की मांग पर किसान संगठनों के 29 जून को कलक्ट्रेट प्रदर्शन के लिए किसान नेता गांवों का दौरा कर रहे हैं। किसान संघर्ष समिति और अखिल भारतीय किसान सभा की संयुक्त टीम ने बुधवार को साधुवाली, भागसर, चक महाराजका, ख्यालीवाला, आकांवाली, बख्तांवाली, हिरणावाली, लाधुवाला, महियांवाली और नेतेवाला सहित कई गांवों का दौरा कर किसानों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। टीम में सुभाष सहगल, अमरसिंह बिश्नोई और पवन बिश्नोई शामिल थे। किसान संघर्ष समिति के अमरसिंह बिश्नोई ने बताया कि गंगनहर के हिस्से का 500 क्यूसेक पानी कांग्रेस सरकार पी गई है और 200 क्यूसेक राजस्थान सरकार। पानी की कमी से किसान बर्बाद हो रहे हैं।

फिरोजपुर फीडर के जीर्णोद्धार का वादा कर भूल गए

वाटर वक्र्स का घटिया निर्माण का आरोप

– खीचड़ांवाली में ग्रामीणों ने काम रुकवायाप्लस


खीचड़ांवाली. नौ टीकेडब्ल्यू के वाटर वक्र्स में चल रहे निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का वाटर वक्र्स काफी समय से नकारा पड़ा था। अब राज्य सरकार ने नया वाटर वक्र्स स्वीकृत कर दिया है। ठेकेदार नया निर्माण कराने की बजाय पुरानी ईंटों से चारदीवारी का निर्माण करवा रहा है। तीन डिग्गियां बनी हुई थी। इनमें से एक नई है। दो नकारा हो चुकी हैं। ।

 

खराब हो चुकी डिग्गियों को नया बनाना था लेकिन ठेकेदार पुरानी की मरम्मत ही कर रहा है। ग्रामीणों ने घटिया स्तर के हो रहे कार्य को रुकवा दिया। इनका कहना था कि पूरी तरह से नया कार्य कराया जाना स्वीकृत हुआ है। नया कार्य नहीं होने तक काम नहीं होने देंगे। विरोध प्रदर्शन करते समय सतपाल जाखड़, साहबराम, सुदेश गोदारा, मदन, राजेंद्र, रजीराम, कृष्ण, जीवणाराम, कालूराम, इंदू ताखर, पालाराम गोसाई आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Home / Sri Ganganagar / गंगनहर में पानी लेने की मांग पर प्रदर्शन के लिए गांवों का दौरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो