scriptWeather Update : मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट, राजस्थान में आने वाले दिनों में गर्मी दिखाएगी तीखे तेवर, पड़ेंगे लू के थपेड़े | Weather Update: Meteorological Department has released a new update, in the coming days, heat will intensify in Rajasthan, heat waves will occur | Patrika News
श्री गंगानगर

Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट, राजस्थान में आने वाले दिनों में गर्मी दिखाएगी तीखे तेवर, पड़ेंगे लू के थपेड़े

मई के मध्य तक लू का प्रकोप शुरू होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। गर्मी के प्रकोप से राहत जून के मध्य तक होने वाली मानसून पूर्व की बरसात से मिलेगी।

श्री गंगानगरMay 06, 2024 / 01:11 pm

जमील खान

Rajasthan Weather Update : श्रीगंगानगर. पिछले साल की तुलना में इस बार मई की शुरुआत ठंडी रही है लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर तीखे होने के संकेत मिल रहे हैं। मई के मध्य तक लू का प्रकोप शुरू होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। गर्मी के प्रकोप से राहत जून के मध्य तक होने वाली मानसून पूर्व की बरसात से मिलेगी। पिछले साल 1 मई को अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस था, जबकि इस वर्ष 1 मई को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस था। पिछले साल 2 मई को अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस था, वहीं इस साल यह 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इसके बाद के तापमान पर नजर डालें तो पिछले साल 3 मई को अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो इस बार 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले साल 3 मई को अच्छी बारिश होने से अगले दिन 4 मई को तापमान में गिरावट दर्ज हुई और यह 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें

Weather Update : 7-8 मई को 9 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट, 9 मई से बदलेगा मौसम

इस साल 4 मई को अधिकतम तापमान 42.1 तथा 5 मई को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है जबकि पिछले साल 5 मई को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का क्रम लगातार जारी रहेगा। मई माह के मध्य तक लू का प्रकोप शुरू होने से आमजन को परेशानी होगी।

Hindi News/ Sri Ganganagar / Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट, राजस्थान में आने वाले दिनों में गर्मी दिखाएगी तीखे तेवर, पड़ेंगे लू के थपेड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो