भुगतान का बेसब्री से इन्तजार, 30 तक होगी चना की खरीद
उन्हें कार्यालय पहुंचने पर पता चल रहा है कि सर्वर बंद पड़ा है इसलिए उनका काम नहीं हो पाएगा। सर्वर बंद होने के कारण लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट भी नहीं हो पता। लाइसेंस बनवाने के वास्ते काफी दूरी से लोग परिवहन कार्यालय पहुंच रहे हैं। बताया गया है कि सर्वर बंद होने के कारण सैकड़ों आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस लटके पड़े हैं।
#CRIME कड़ी गश्त के बावजूद बाइकसवार युवकों ने बुजुर्ग से लूटे साढ़े तेईस हजार रुपए
एक हजार लोग हो रहे प्रभावित
जिला परिवहन कार्यालय में रोजाना 200 से अधिक लाइसेंस रोजाना जारी होते हैं। इस तरह से 1000 लोगों के काम अटक रहे हैं। जिला परिवहन अधिकारी जुगलकिशोर माथुर ने पूछे जाने पर बताया कि शिव चौक के पास सीवरेज कार्य के चलते फाइबर केबल कट गई है इससे परिवहन कार्यालय की इंटरनेट कनेक्टीविटी कट चुकी है।
बॉर्डर एरिया में लाए थे नशीली दवाइयों की खेप, साला-बहनोई समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। संबंधित इंजीनियरों की ओर से केबल फाल्ट को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। माथुर के मुताबिक सर्वर को डोगल की मदद से चलाया जा रहा है, इसलिए सिर्फ स्थाई लाइसेंस बनाए जा रहे हैं और लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम फिलहाल बंद है।