scriptWC T20 : द.अफ्रीका-वेस्टइंडीज के साथ खेलेगा भारत | Patrika News
खेल

WC T20 : द.अफ्रीका-वेस्टइंडीज के साथ खेलेगा भारत

मार्च में शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप टी-20 टूर्नामेंट में मेजबान भारत वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने दो अभ्यास मैच खेलेगा।

श्री गंगानगरFeb 16, 2016 / 02:57 pm

satyabrat tripathi

मार्च में शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप टी-20 टूर्नामेंट में मेजबान भारत वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने दो अभ्यास मैच खेलेगा। भारत की मेजबानी में होने वाले विश्वकप टूर्नामेंट में टीम इंडिया 10 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ और 12 मार्च को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने उतरेगी।

विश्वकप में हिस्सा लेने वाली टीमें पहले राउंड के अभ्यास मैच तीन से छह मार्च तक धर्मशाला और मोहाली में खेलेंगी जबकि दूसरे राउंड की टीमें 10 से 15 मार्च तक कोलकाता और मुंबई में अभ्यास मैच खेलेंगी। महिला टी-20 विश्वकप के अभ्यास मैच 10 से 14 मार्च तक बेंगलुरू और चेन्नई में आयोजित किए जाएंगे। 

भारतीय महिला टीम बेंगलुरू में 10 मार्च को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के जारी कार्यक्रम के अनुसार पुरूषों के अभ्यास मैच दोपहर में तीन बजे से और शाम के मैच करीब सात बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे। 

सेमीफाइनल और फाइनल मैच सात बजे से आयोजित किये जाएंगे। महिलाओं के मैच तीन बजकर 30 मिनट से जबकि शाम के मुकाबले सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। महिला टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मैच पुरूषों के मैचों से पहले खेले जाएंगे। 

विश्वकप अभ्यास मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है- 
3 मार्च- जिम्बाब्वे बनाम स्थानीय टीम (धर्मशाला) 
3 मार्च- आयरलैंड बनाम हांगकांग (धर्मशाला) 
3 मार्च- हालैंड बनाम स्थानीय टीम(मोहाली)
4 मार्च- ओमान बनाम स्काटलैंड (मोहाली) 
5 मार्च- आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे (धर्मशाला)
5 मार्च- बांग्लादेश बनाम हांगकांग (धर्मशाला) 
6 मार्च- स्काटलैंड बनाम हालैंड(मोहाली) 
6 मार्च-अफगानिस्तान बनाम ओमान(मोहाली) 
10 मार्च- भारत बनाम वेस्टइंडीज(कोलकाता) 
10 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (मुंबई) 
12 मार्च- स्थानीय टीम बनाम पाकिस्तान (कोलकाता)
12 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड(मुंबई) 
12 मार्च- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका(मुंबई) 
13 मार्च- आस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (कोलकाता) 
14 मार्च- इंग्लैंड बनाम स्थानीय टीम(मुंबई) 
14 मार्च- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (कोलकाता) 
15 मार्च- दक्षिण अफ्रीका बनाम स्थानीय टीम (मुंबई)
यदि अफगानिस्तान , हांगकांग और ओमान एशिया कप के दूसरे दौर में पहुंचते हैं तो अभ्यास मैचों के कार्यक्रम में उसी अनुसार बदलाव किया जा सकता है। 

Home / Sports / WC T20 : द.अफ्रीका-वेस्टइंडीज के साथ खेलेगा भारत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो