बिलासपुर. जरहाभाटा सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार में बाबा मेहरबान सिंह साहिब जी का अवतरण दिवस साध संगत के द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम 8 बजे आरंभ हुआ। गुरु नानक देव जी के व बाबा मेहरबान साहिब जी के फोटो के सामने पांच मोमबत्ती जलाई गई व अपनी मन्नत मांगी गई।