scriptLok Sabha Election 2024 : पहले चरण की इन 6 सीटों पर कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, ये प्रत्याशी आमने-सामने | Patrika News
ख़बरें सुनें

Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण की इन 6 सीटों पर कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, ये प्रत्याशी आमने-सामने

Lok Sabha Election 2024 में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है, पहले चरण में मध्यप्रदेश की भी 6 सीटों पर चुनाव होंगे। इन 6 सीटों पर कल यानी बुधवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और बुधवार शाम को यहां चुनाव प्रचार थम जाएगा। पहले चरण में जिन सीटों पर […]

भोपालApr 17, 2024 / 01:03 pm

Shailendra Sharma

lok sabha election 2024
Lok Sabha Election 2024 में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है, पहले चरण में मध्यप्रदेश की भी 6 सीटों पर चुनाव होंगे। इन 6 सीटों पर कल यानी बुधवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और बुधवार शाम को यहां चुनाव प्रचार थम जाएगा। पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उन पर चुनाव कराने के लिए चुनाव प्रचार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।

पहले चरण में इन 6 सीटों पर मतदान


बता दें कि मध्यप्रदेश में पहले चरण में जिन 6 सीटों पर मतदान होना है उनमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, सीधी, मंडला, बालाघाट, शहडोल शामिल हैं। इन 6 सीटों पर कुल 88 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 19 अप्रैल को मतदाता ईवीएम में कैद कर देंगे और फिर 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे। सीटवार प्रत्याशियों की बात करें तो छिंदवाड़ा में 15, मंडला में 14, बालाघाट में 13, जबलपुर में 19, शहडोल में 10 और सीधी में 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

इनके बीच सीधा मुकालबा


छिंदवाड़ा लोकसभा सीट- छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के नकुलनाथ और भाजपा के बंटी विवेक साहू के बीच सीधा चुनावी मुकाबला है।

सीधी लोकसभा सीट- सीधी लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है यहां पर भाजपा से डॉ. राजेश मिश्रा और कांग्रेस से कमलेश्वर पटेल चुनावी मैदान में हैं तो वहीं भाजपा से ही राज्यसभा सांसद रहे अजय प्रताप सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।
शहडोल लोकसभा सीट- शहडोल सीट पर भाजपा की हिमाद्री सिंह और कांग्रेस के फुंदेलाल सिंह मार्को के बीच मुकाबला है।

जबलपुर लोकसभा सीट – जबलपुर सीट पर भाजपा के आशीष दुबे चुनावी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस ने दिनेश यादव को उतारा है।
मंडला लोकसभा सीट – मंडला सीट पर भाजपा के फग्गन सिंह कुलस्ते के सामने कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम चुनाव लड़ रहे हैं।

बालाघाट लोकसभा सीट- बालाघाट सीट पर भाजपा की भारती पारधी और कांग्रेस के सम्राट सिंह सरस्वार चुनावी मैदान में हैं तो वहीं बसपा से कंकर मुंजारे चुनाव लड़ रहे हैं।

Home / News Bulletin / Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण की इन 6 सीटों पर कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, ये प्रत्याशी आमने-सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो