scriptआप नेता दीलीप पांडे का विश्वास पर हमला, कहा- बीजेपी के खिलाफ क्यों नहीं करते टिप्पणी | AAP leader Dilip Pandey targets Kumar Vishwas says he is soft on the BJP | Patrika News
राज्य

आप नेता दीलीप पांडे का विश्वास पर हमला, कहा- बीजेपी के खिलाफ क्यों नहीं करते टिप्पणी

10 जून को विश्वास ने राजस्थान के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी अपनी मूल विचारों का फिर से पालन करेगी। और इस बैठक में सीएम वसुंधरा के खिलाफ बयानबाजी को लेकर सख्त निर्देश दिए थे।

Jun 14, 2017 / 05:59 pm

पुनीत कुमार

dilip pandey

dilip pandey

आम आदमी पार्टी के भीतर का कलह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के नेता की आपसी तकरार अब खुल कर सामने आ रही है। ताजा मामला आप नेता कुमार विश्वास और दीलीप पांडे से जुड़ा है। जहां सोशल मीडिया पर दोनों के बीच की तनातनी देखी जा सकती है। 
बुधवार को आप नेता डीलीप पांडे ने सीधे ट्वीट कर विश्वास से पूछ डाला कि वह राजस्थान के सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ क्यों नहीं बोलते हैं। दिल्ली के पूर्व आप प्रभारी दिलीप पांडे ने राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास पर इशारों में हमला किया। दिलीप ने ट्वीट कर लिखा कि भैया, आप कांग्रेस के खिलाफ खूब बोलते हो लेकिन कहते हो राजस्थान में वसुंधरा के खिलाफ नहीं बोलेंगे? ऐसा क्यों? 
कुमार विश्वास को दीलीप पांडे ने उस समय ट्वीट किया। जबकि विश्वास का एक साक्षात्कार न्यूज चैनल पर दिखाया जा रहा था। ऐसे में विश्वास ने साफ शब्दों में कहा कि वो पार्टी के लिए काम करते हैं। ना कि किसी से रिश्तेदारी निभाने के लिए। तो वहीं माना जा रहा है कि पार्टी संस्थापको में से एक रहे कुमार विश्वास को पार्टी से साइड लाइन लगाने के लिए उनके खिलाफ साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है। 
दरअसल 10 जून को विश्वास ने राजस्थान के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी अपनी मूल विचारों का फिर से पालन करेगी। और इस बैठक में उन्होंने बीजेपी के किसी नेता और सीएम वसुंधरा के खिलाफ बयानबाजी को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। जिसके बाद विश्वास के इस नरम रुख पर सवाल खड़े करते हुए पांडे ने ट्वीट कर दिया। 
गौरतलब है कि राजस्थान में साल 2018 में विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में विश्वास पार्टी के बड़े चेहरे के तौर पर यहां अपनी भूमिका निभाने चाहते हैं। तो वहीं 10 जून को हुए पार्टी बैठक में कुमार विश्वास ने नेताओं से चेहरे की राजनीति से दूर रहने की भी नसीहत दी है। और किसी बड़े नेता की तस्वीर नहीं लगाने की बात कही है। 

Home / State / आप नेता दीलीप पांडे का विश्वास पर हमला, कहा- बीजेपी के खिलाफ क्यों नहीं करते टिप्पणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो