scriptRajasthan Board 5th Result 2024 : 5वीं के नतीजे इसी हफ्ते हो सकते हैं जारी, रोल नंबर से कर सकेंगे चेक | Patrika News
अजमेर

Rajasthan Board 5th Result 2024 : 5वीं के नतीजे इसी हफ्ते हो सकते हैं जारी, रोल नंबर से कर सकेंगे चेक

रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत होगी। पिछले साल 94.50 फीसदी बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे।

अजमेरMay 24, 2024 / 12:12 pm

जमील खान

5th Board Result 2024 : शिक्षा निदेशालय, राजस्थान इसी महीने कक्षा 5 के परिणाम जारी कर सकता है। जिन छात्र-छात्राओं ने आरबीएसई कक्षा 5 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था और परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – rajshaladarpan.nic.in पर देख सकते हैं। इस बार, राजस्थान बोर्ड ने लोकसभा चुनाव के कारण आरबीएसई कक्षा 5 2024 परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया था। संशोधित कार्यक्रम के तहत 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 अप्रेल से 4 मई तक आयोजित की गई थीं, जो पहले 15 अप्रेल से शुरू होने वाली थी। 5वीं की परीक्षाएं एक ही पारी सुबह 8 से 10.30 बजे तक आयोति की गई थीं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत होगी। बोर्ड 5वीं के साथ 8वीं कक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दे।
RBSE Rajasthan Board 5th Result 2024 : ऐसे करें चेक
-आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर लॉगिन करें

-होमपेज खुलने पर RBSE 5th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें

-अपना रोल नंबर डालें
-सबमिट बटन पर क्लिक करें

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

पिछले साल 94.50 फीसदी बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। कुल 14,68,130 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 7,67,357 लड़के और 7,00,773 लड़कियां थीं। इसके अतिरिक्त, 2023 में कुल 14,28,553 ने कक्षा 5 की परीक्षा उत्तीर्ण की, जिनमें से 2,71,679 छात्रों ने ए ग्रेड, 7,77,769 ने बी ग्रेड, 3,68,817 ने सी ग्रेड और 10,288 ने डी ग्रेड हासिल कि या।
उल्लेखनीय है कि 20 मई को राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया था। विज्ञान, कला और वाणिज्य के लिए आरबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में 8,57,666 छात्र उपस्थित हुए। परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 8,68,860 थी। अकाउंटेंसी परीक्षा में कुल 26,305 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 26,209 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, उनका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.63 प्रतिशत रहा।

Hindi News/ Ajmer / Rajasthan Board 5th Result 2024 : 5वीं के नतीजे इसी हफ्ते हो सकते हैं जारी, रोल नंबर से कर सकेंगे चेक

ट्रेंडिंग वीडियो