scriptलोकसभा चुनाव में प्रत्याशी ज्यादा कर रहा है खर्च तो यहां करें शिकायत | candidate is spending too much in Lok Sabha elections then complain here | Patrika News
अलवर

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी ज्यादा कर रहा है खर्च तो यहां करें शिकायत

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए अलवर लोकसभा क्षेत्र के लिए व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। जो अनाधिकृत/अवैध निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करेंगे।

अलवरMar 20, 2024 / 09:45 pm

Umesh Sharma

alwar_loksabha.jpg

अलवर। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए अलवर लोकसभा क्षेत्र के लिए व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। जो अनाधिकृत/अवैध निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अलवर ग्रामीण, अलवर शहर, रामगढ व राजगढ-लक्ष्मणगढ़ के लिए आईआरएस शिव प्रसाद पाल को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइन नं. 9001228558, लैंडलाइन नं. 0144.2942117 और ई-मेल आईडी exp.observer.aarr@gmail.com हैं। साथ ही, सर्किट हाउस के कमरा नं. 202 में आमजन की अनाधिकृत/अवैध निर्वाचन व्यय की शिकायतों का निस्तारण करेंगे। इनके लाइजनिंग ऑफिसर रीको के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार मीणा के मो.नं. 99299 76223 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र तिजारा, किशनगढ़बास, मुण्डावर व बहरोड़ के लिए आईआरएस टिकेन्द्र कुमार क्रिपाल को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इनके मो.नं. 9799060557 लेड लाइन नं. 0144.2942116 एवं exp.observer.tkmb@gmail.com है तथा सर्किट हाउस के कमरा नं. 203 में आमजन की अनाधिकृत/अवैध निर्वाचन व्यय की शिकायतों का निस्तारण करेंगे। इनका लाइजनिंग ऑफिसर रीको कार्यालय अलवर के नरेश कुमार बुनकर को बनाया गया है, जिनका मो. नं. 9928086001 है। आमजन अनाधिकृत/अवैध निर्वाचन व्यय की सूचना मोबाइल नम्बर, लेडलाइन नम्बर एवं ई-मेल आईडी के माध्यम से दे सकते हैं।

Home / Alwar / लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी ज्यादा कर रहा है खर्च तो यहां करें शिकायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो