scriptजाने क्यों तीन दिनों तक राम मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा | ram mandir, in ram navmi temple opened rount the clock | Patrika News
अयोध्या

जाने क्यों तीन दिनों तक राम मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा

अयोध्या के डीएम नितीश कुमार के मुताबिक, रामनवमी के संदर्भ में बैठक हुई है. श्रद्धालुओं की संख्या रामनवमी पर हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में क्या होगी उसके दृष्टिगत तैयारी की जा रही है। हम लोगों ने व्यापक व्यवस्था कर रखी है। उसकी समीक्षा हुई है।क्या रणनीति अपनाई गई है, कहां-कहां ट्रैफिक डायवर्जन होगा आदि डिटेल को हम लोगों ने रेखांकित किया है।

अयोध्याMar 29, 2024 / 09:28 am

anoop shukla

जाने क्यों तीन दिनों तक राम मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा

जाने क्यों तीन दिनों तक राम मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में इस बार की पड़ने वाली पहली रामनवमी बेहद खास होने वाली है। इसीलिए लाखों लोग इस मौके पर अयोध्या में रहेंगे। इसको देखते हुए 15 अप्रैल से रामनवमी यानि 17 अप्रैल तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। दिन हो या रात आरती हो या फिर भोग हर समय राम भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे।
अगर आवश्यकता हुई तो रामनवमी के अगले दिन यानि 18 अप्रैल को भी श्री राम मंदिर को 24 घंटे खोलने को लेकर विचार किया जाएगा। वहीं, इस मौके पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए अयोध्या प्रशासन के साथ शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार बैठक कर तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं।
दरअसल, लंबे इंतजार और संघर्षों के बाद जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं तो ऐसे में राम भक्तों की श्रद्धा भी उफान पर है।यही कारण है कि लगभग 2 लाख लोग औसतन रोज दर्शन कर रहे हैं। कभी-कभी यह संख्या 4 से 5 लाख तक पहुंच जाती है. अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम दिनों में जब इतने श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने के लिए आ रहे हैं तो रामनवमी पर कितनी बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या आएंगे।
डीजीपी ने किया अयोध्या का दौरा

लिहाजा उसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। अयोध्या पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार किए गए प्लान की समीक्षा करने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र अयोध्या पहुंचे और तैयारी को लेकर स्थानीय अफसरों के तैयार प्लान पर मंथन किया।श्री राम जन्मभूमि परिसर में निरीक्षण कर बाकायदा व्यवस्थागत बदलाव को देखा गया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
तीन दिन श्री राम मंदिर 24 घंटे खुलेगा

इस समीक्षा बैठक के दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बात कर इस बात पर भी सहमति बन गई कि रामनवमी के पहले यानि सप्तमी, अष्टमी, नवमी, 15 अप्रैल से ही श्री राम मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। जिससे अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर सकें. यानि 3 दिन तो श्री राम मंदिर 24 घंटे खुलेगा ही और अगर आवश्यकता हुई तो रामनवमी के अगले दिन 18 अप्रैल को भी श्री राम मंदिर को 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।
अयोध्या के डीएम नितीश कुमार के मुताबिक, रामनवमी के संदर्भ में बैठक हुई है. श्रद्धालुओं की संख्या रामनवमी पर हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में क्या होगी उसके दृष्टिगत तैयारी की जा रही है। हम लोगों ने व्यापक व्यवस्था कर रखी है। उसकी समीक्षा हुई है।क्या रणनीति अपनाई गई है, कहां-कहां ट्रैफिक डायवर्जन होगा आदि डिटेल को हम लोगों ने रेखांकित किया है।
DM अयोध्या ने बताया की रामनवमी के दिन 24 घंटे मंदिर खुला रहेगा और अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।इसके अलावा जो बैरिकेडिंग लग रही है उसको हम रामनवमी के पहले राम मंदिर से लेकर सुग्रीव किला तक कवर कर लेंगे. सारी व्यवस्था को सुनिश्चित कर लेंगे।
15 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

अभी तक लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं के रामनवमी आयोजन में पहुंचने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन अयोध्या प्रशासन का मानना है कि श्रद्धालुओं की सही संख्या रामनवमी के बाद ही पता चल पाएगी। इसके लिए न सिर्फ श्री राम मंदिर को 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा बल्कि उनकी व्यवस्थाओं को लेकर भी विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है।
अयोध्या के डीएम ने बताया कि अनुमान तो हम 10 से 15 लाख लोगों के आने का कर रहे हैं।मगर सही गणना तो रामनवमी के बाद ही पता चल पाएगी। फिलहाल, हम लोग या प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर पाएं। इसके लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा. आरती के समय भी मंदिर खुला रहेगा।
IG रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि राम जन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर सभी स्तरों पर निरंतर मॉनिटरिंग होती है।आने वाली रामनवमी पर्व पर जो तैयारी है उसकी समीक्षा हम लोग कर रहे हैं।

Home / Ayodhya / जाने क्यों तीन दिनों तक राम मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो