scriptGlowing skin tips: जया किशोरी जैसा खिला रहेगा चेहरा, घर में तैयार करें ये डेली फेस वॉश | Jaya kishori skin routine to get healthy beautiful skin care tips how to get glowing skin tips | Patrika News
भोपाल

Glowing skin tips: जया किशोरी जैसा खिला रहेगा चेहरा, घर में तैयार करें ये डेली फेस वॉश

Glowing skin tips in Hindi: अगर आप भी अपनी डल स्किन, चेहरे पर दाग-धब्बों से परेशान हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी जैसी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने का घरेलू और आसान तरीका…

भोपालMar 16, 2024 / 11:59 am

Sanjana Kumar

jaya_kishori_skin_routine_to_get_healthy_beautiful_skin_glowing_skin_tips.jpg

Glowing skin tips in Hindi: डल स्किन, चेहरे पर दाग-धब्बे, कील मुंहासे और बेजान चेहरा..क्या आप भी अपनी इस पहचान को छिपाते हुए थक गई हैं? अगर आपका जवाब हां में है…तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि यहां हम आपको बता रहे हैं जया किशोरी जैसी ग्लोइंग स्किन (Skin Care Tips hindi) पाने का घरेलू और आसान (Glowing skin tips in hindi at home) तरीका। आपको करना बस इतना है कि घर पर ही फेस वॉश स्क्रब और फेसपैक तैयार करना है…कैसे..जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

दरअसल जया किशोरी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। उनकी खूबसूरती के दीवाने केवल लड़के ही नहीं हैं बल्कि लड़कियां भी उनकी ऐसी दीवानी हैं कि वे जानना चाहती हैं कि आखिर उनकी खूबसूरती और चेहरे के नूर का राज क्या है?

आपको यहां हम बेदाग़ खिली-खिली और ग्लोइंग स्किन के आसान टिप्स बता रहे हैं। घर में बनाया हुआ ये एक फेस वॉश न केवल स्क्रब का बल्कि फेस पैक का भी काम करेगा।

 

ब्यूटिशियन एक्सपर्ट पूजा मिश्रा कहती हैं कि किचन में काम आने वाले मसाले या चीजें हमारी स्किन को बेदां बनाते हैं। इनका सही मात्रा में और सही तरीके से इस्तेमाल आपको बेहद खूबसूरत और एट्रेक्टिव बना देता है। जानें कैसे बनाएं ये 3 काम करने वाला फेस वॉश…

 

face_wash.jpg
– खट्टी छाछ या दही के पानी में दो चम्मच बेसन, चौथाई चम्मच हल्दी मिक्स कर लें।

– अगर आपकी स्किन ऑइली है तो इस मिक्सचर में टमाटर का रस मिला लें।
– अगर आपकी स्किन नॉर्मल है, तो आप टमाटर के बजाय नींबू के रस का इस्तेमाल करें।

– इस पेस्ट को लगाने से पहले कच्चे दूध से चेहरे और गरदन को साफ करें।
– कच्चा दूध एक अच्छा क्लिंजर है।

– इसके बाद दही और बेसन का मिक्सचर एक समान लेयर में चेहरे और गरदन पर लगाएं।

face_wash_with_normal_water.jpg
– 15 मिनट में ये पैक सूखना शुरू हो जाएगा।
– यहां ध्यान रखना है कि हल्का-हल्का सूखने लगे तभी हाथों को गीला करके चेहरे पर मसाज करना शुरू करें।

– हाथों को गीला करते जाएं और गोलाई में घुमाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें।
– 2 मिनट की ये मसाज स्क्रब का काम करेगी।

– अब एक बार फिर चेहरा सूखने दें और फिर साफ नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

– चेहरा धोने के बाद नेचुरली सूखने दें। अब मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।

इस फेस वॉश को आप डेली रूटीन भी बना सकती हैं और सप्ताह में 2-3 बार भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जल्द ही आपको इसका असर दिखने लगेगा। लेकिन यहां आपको बता दें कि चेहरे का ग्लो केवल चेहरा धोने से नहीं आता, हेल्दी और विटामिन सी, विटामिन डी, ई और ओमेगा 3, फाइबर से रिच डाइट भी जरूरी है।

Home / Bhopal / Glowing skin tips: जया किशोरी जैसा खिला रहेगा चेहरा, घर में तैयार करें ये डेली फेस वॉश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो