6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Red Banana: अब पीला ही नहीं…लाल केला भी खा सकेंगे आप

Red banana cultivation first time in MP: अभी तक आपने पीला केला ही देखा और उसका स्वाद चखा होगा। लेकिन अब आप लाल केले का स्वाद भी चख सकेंगे। बुरहानपुर के मशहूर केलों की लिस्ट में अब इस नए स्वादिष्ट लाल केले का नाम भी शामिल हो गया है...जरूर पढ़ें ये खबर..

less than 1 minute read
Google source verification
red_banana_farming_in_burhanpur_mp_innovative_cultivation.jpg

Red banana cultivation first time in MP: दुनियाभर में पहचान बना चुका बुरहानपुर का केला एक बार फिर चर्चा में है। क्योंकि अब इसमें लाल केले की फसल भी जुड़ गई है। खड़कोद के 24 वर्षीय पवन महाजन ने लगभग एक हजार पेड़ लगाए हैं। जिले में पहली बार किसी किसान ने लाल केले की खेती की है। देश के दक्षिणी क्षेत्र में ज्यादा खेती होती है। भाव भी सामान्य केले से पांच गुना ज्यादा होते हैं। हालांकि जिले में अपेक्षित भाव नहीं मिले, क्योंकि मुंबई, पूना में मार्केट ज्यादा है।

मिलेगाएमबीए की तैयारी कर रहे पवन ने बताया कि इंटरनेट पर खोजबीन कर इस फसल की तैयारी की और एक हजार पेड़ लगाए। उत्पादन भी अच्छा हुआ, लेकिन मेहनत ज्यादा लग गई। सामान्य केला जो 12 माह में आ जाता है इसके उत्पादन में 15-18 माह लग गए। करीब चार हजार पेड़ सामान्य केले के लगाए। पवन के अनुसार लाल केला ज्यादा पौष्टिक और हल्का होता है। सामान्य केले के पेड़ से इसका वजन चार से पांच किलो कम रहता है।

विदेशों में इसकी मांग है, लेकिन जो भाव मिलने की उम्मीद थी, वह बुरहानपुर में नहीं मिल सके। यदि बुरहानपुर में लाल केले का उत्पादन ज्यादा हो तो व्यापारियों का रुझान बढ़ेगा और बाजार भी बेहतर मिलेगा। पहली बार का अनुभव था इसलिए केले का बाजार फिलहाल सामान्य केले की तरह ही मिल सका।

लाल केले की खेती युवा किसान ने की है। बहुत ही बेहतर प्रयास है। इससे और भी किसान प्रेरित होंगे। यह केला पौष्टिक होता है। इसकी बाजार में मांग भी रहती है।

-मनोहर देवके, कृषि संचालक